बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के स्टारडम का जलवा, सिर्फ इंडिया ही नहीं इंटरनेशनल ऑडियंस के भी सिर चढ़कर बोलता है. यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी जैसे देशों में भी शाहरुख का तगड़ा फैनडम है. सिर्फ शानदार फिल्मों के लिए ही नहीं, रियल लाइफ में भी शाहरुख के बर्ताव और उनकी बातों के लिए लोग उन्हें बहुत फॉलो करते हैं. सिनेमा फैन्स से लेकर आम जनता तक हमेशा शाहरुख के स्टारडम को डिकोड करने में लगे रहते हैं.
शाहरुख को उनके करियर की दो बड़ी हिट्स दे चुके डायरेक्टर फरहान अख्तर ने अब उनके स्टारडम को डिकोड किया है. अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर 'डॉन' (1978) का रीमेक होने के बावजूद, फरहान की फिल्म ने शाहरुख को एक नए अंदाज में पेश किया. इसके सीक्वल 'डॉन 2' को लोग आज भी शाहरुख की सबसे स्टाइलिश फिल्मों में गिनते हैं. फरहान ने बताया है कि शाहरुख के स्टारडम का राज क्या है.
फरहान ने बताया क्या-क्या करते हैं शाहरुख
राज शमानी के साथ इन इंटरव्यू में फरहान ने शाहरुख के वर्क एथिक्स पर बात की. उन्होंने बताया, 'वो बहुत चार्मिंग और ज्ञानी हैं. वो बहुत पढ़ते हैं. वो किसी भी टॉपिक पर बात कर सकते हैं और उसपर उनका पॉइंट ऑफ व्यू होता है. वो बहुत अच्छे लिसनर हैं. उन्होंने बहुत पढ़ाई की है और वो लोगों में दिलचस्पी लेते हैं. उनमें बहुत जिज्ञासा है, एडवेंचरस हैं. उन्हें अच्छा वक्त बिताना पसंद है और उन्हें चीजों में बहुत ज्यादा लोड लेना नहीं पसंद. वो साथ में वक्त बिताने के लिए अच्छे आदमी हैं.'
शाहरुख के स्टारडम को डिकोड करते हुए फरहान ने कहा, 'उनमें एक नेचुरल चार्म है जो लोगों को अपनी तरफ खींचता है और ये स्क्रीन पर ही नहीं, ऑफ द स्क्रीन भी है. वो बहुत सहज हैं, ये करते हुए उन्हें मेहनत नहीं लगती और ये सहजता आपको कंफर्टेबल महसूस करवाती है. वो बहुत मेहनत करते हैं और इसी ने उन्हें वहां बनाए रखा है, जहां वो हैं.'
बाकियों से कैसे अलग हैं शाहरुख
प्रियंका चोपड़ा का उदाहरण देते हुए फरहान ने बताया कि वो बाकियों से कैसे अलग हैं. उन्होंने आगे कहा, 'मैं बहुत लोगों से मिला हूं जिन्हें अपने काम से प्यार है. मैंने आमिर खान और प्रियंका चोपड़ा के साथ काम किया है. प्रियंका को अपने काम से प्यार है लेकिन शाहरुख खान... वो उस प्रोजेक्ट से ऑब्सेस हो जाते हैं जो वो कर रहे होते हैं. और एक डायरेक्टर के तौर पर मुझे इससे मोटिवेशन मिलती है.'
फरहान खान ने कुछ समय पहले 'डॉन 3' अनाउंस की है. लेकिन इस फिल्म में वो डॉन फ्रैंचाइजी की पहली दो फिल्मों के हीरो, शाहरुख नहीं बल्कि रणवीर सिंह के साथ काम कर रहे हैं. कुछ समय पहले वैरायटी के साथ एक इंटरव्यू में फरहान ने शाहरुख की जगह रणवीर को लेकर आने के बारे में कहा था, 'ये चीज हमने कई सालों तक डिस्कस की है. मैं कहानी को किसी और दिशा में ले जाना चाहता था. लेकिन हम (शाहरुख खान और मैं) एक कॉमन पॉइंट पर पहुंच ही नहीं पा रहे थे. तो हम बड़े सम्मान के साथ अलग हो गए ये जानते हुए कि शायद यही बेस्ट होगा.'
aajtak.in