'मेन्स-वुमन्स क्रिकेट एक साथ हो', सचिन के सुझाव पर फरहान अख्तर ने किया रिएक्ट

सचिन ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो मुंबई के MIG क्लब का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला प्लेयर बॉलिंग कर रही है और एक पुरुष प्लेयर बैटिंग करता नजर आ रहा है. सचिन के वीडियो पर फरहान अख्तर ने अपना ओपिनियन रखा है.

Advertisement
सचिन तेंदुलकर संग फरहान अख्तर सचिन तेंदुलकर संग फरहान अख्तर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • सचिन रहते हैं सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव
  • फरहान अख्तर को है स्पोर्ट्स से खासा लगाव

क्रिकेट आज सिर्फ पुरुषों का गेम नहीं रहा. अब महिलाएं भी इस गेम को काफी एंजॉय करती हैं. क्रिकेट खेलने का जुनून भी महिलाओं में अब पहले से ज्यादा देखने को मिलता है. इस बार महिला क्रिकेट वर्ल्डकप में भी प्रशंसक काफी रुचि ले रहे हैं. लेकिन अगर खेल को लेकर असली जुनून हो तो फिर क्या पुरुष और क्या महिला. ये सवाल पहले भी उठते रहे हैं कि क्या अन्य खेलों की तरह क्रिकेट में ऐसा नहीं हो सकता कि महिला और पुरुष एक साथ क्रिकेट खेलें. अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ऐसा ही सुझाव दिया है. जिसपर टैलेंटेड एक्टर फरहान अख्तर भी हामी भरते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

सचिन ने शेयर किया वीडियो

सचिन ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो मुंबई के MIG क्लब का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला प्लेयर बॉलिंग कर रही है और एक पुरुष प्लेयर बैटिंग करता नजर आ रहा है. वीडियो के साथ सचिन ने लिखा- लड़के और लड़कियों को साथ में क्रिकेट मैच खेलते देखना अद्भुत लग रहा है. स्पोर्ट्स समानता का एक बेहतर जरिया हो सकता है. मुंबई के  MIG क्लब में मैंने हाल ही में ऐसा देखा. बहुत शानदार. #CricketTwitter.

सचिन की पोस्ट पर फरहान का रिएक्शन

इसपर बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर ने कमेंट करते हुए लिखा- @sachin_rt मैं आपकी इस बात से पूरी तरह से एग्री करता हूं. एक मिक्स्ड टीम टी-20 वर्ल्डकप होना चाहिए.  @ICC का इसपर क्या खयाल है? अब फरहान ने तो सचिन के सुझाव को एक स्तर ऊपर ले जाकर सीधा ICC से सवाल भी पूछ लिया है.

Advertisement

Video: Mandira Bedi ने किया इंटेंस वर्कआउट, देखकर Mouni Roy बोलीं 'फायर'

फैंस भी कर रहे रिएक्ट

फिलहाल ICC की ओर से इसपर कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है. लेकिन फैंस तो हमेशा अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए हाजिर रहते हैं. एक फैन ने लिखा- ये तो शानदार आइडिया है. एक दूसरे शख्स ने लिखा- आइडिया तो सही है लेकिन अभी ऐसा कहना जल्दबाजी होगी. एक शख्स ने सुझाव दिया कि- इसकी शुरुआत पहले IPL से करनी चाहिए. वैसे निकट भविष्य में तो इसकी संभावना वाकई में मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं. क्या पता कुछ सालों में हम महिला और पुरुष क्रिकेटर्स को एकसाथ क्रिकेट खेलते हुए देखें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement