क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के देश-विदेश में लाखों-करोड़ों फैंस हैं. आम जनता से लेकर इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार भी धोनी को काफी पसंद करते हैं. हाल ही में डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान ने एमएस धोनी के साथ एक एड के लिए शूटिंग की. इस दौरान सबसे खास बात यह हुई कि एमएस धोनी संग काम करते ही फराह उनकी बड़ी फैन बन गईं. फराह खान ने धोनी संग एक फोटो शेयर करके उनकी जमकर तारीफ भी की है.
एमएस धोनी की इस आदत पर फिदा हुईं फराह खान
फराख खान को एमएस धोनी का डाउन-टू-अर्थ नेचर काफी पसंद आया है. इसके लिए उन्होंने क्रिकेटर की खूब तारीफ की है. एमएस धोनी को अमेजिंग बताते हुए फराह ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, "आज एक एड के लिए एमएस धोनी को डायरेक्ट किया. क्या अमेजिंग इंसान हैं. बहुत पंक्चुअल, बहुत डाउन-टू-अर्थ, क्लाइंट्स से लेकर स्पॉटबॉय तक सभी के साथ हंसते हुए तस्वीरें लीं. मैं फैन बन गई."
यहां देखें फोटो-
अल्ताफ राजा के गाने पर फराह खान संग सोनू सूद का रियूनियन, ट्रैक्टर चलाते आए नजर
फराह की फोटो पर रणवीर सिंह का खास रिएक्शन
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने फराह खान की तस्वीर पर अपना रिएक्शन भी दिया है. उन्होंने फराह के पोस्ट पर एमएस धोनी की तारीफ करते हुए लिखा, "वे सबसे बेस्ट हैं." फराह ने भी रणवीर के कमेंट पर चुटकी लेते हुए लिखा, "रणवीर सिंह, क्या वे नहीं हैं? उन्होंने मुझे आपके फुटबॉल मैच के बारे में सब कुछ बताया है."
बॉलीवुड डेब्यू के चक्कर में बर्बाद हुआ सृष्टि रोडे का एक साल, आज भी अधर में लटकी फिल्म
महेंद्र सिंह धोनी को 'जान' मानते हैं रणवीर सिंह
बता दें कि इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी को मुंबई में ऑल स्टार्स फुटबॉल प्रैक्टिस मैच के दौरान रणवीर सिंह के साथ देखा गया था. प्रैक्टिस के दौरान रणवीर सिंह धोनी को गले लगाते हुए नजर आए थे. रणवीर ने धोनी के साथ एक तस्वीर भी साझा की थी. रणवीर ने धोनी को अपनी 'जान' बताया था.
aajtak.in