फराह खान ने 'नेपो बेबीज' पर दिया बड़ा बयान, इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स का बताया दर्द

फराह खान ने नेपो किड और आउटसाइडर्स को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने यूट्यूब पर व्लॉगिंग को लेकर भी बयान दिया है. लेकिन फराह खान ने ये बयान क्यों दिया जानिए.

Advertisement
नेपो किड पर फराह खान बोलीं (Photo: Instagram/(@farahkhankunder) नेपो किड पर फराह खान बोलीं (Photo: Instagram/(@farahkhankunder)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा कभी ठंडा नहीं हुआ है. अक्सर ही ये बातें सुनने में आती है कि नेपोटिज्म के चलते किसी टैलेटेंड का काम नहीं मिल पाता. अब इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों के साथ काम करने वाली डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान ने इस पर अपना पॉइंट रखा है. 

 दरअसल फराह खान हाल ही में अपनी करीबी दोस्त सानिया मिर्जा के साथ एक पॉडकास्ट पर शामिल हुईं, जहां उन्होंने इंडस्ट्री में 'नेपो बेबीज' और आउटसाइडर्स पर खुलकर बात की है.

Advertisement

नेपो बेबीज पर बोलीं फराह खान
सानिया मिर्जा के पॉडकास्ट में फराह ने कहा, 'मैं उस गुस्से को समझ सकती हूं जो आउटसाइडर्स मुंबई आने पर नेपो बेबीज के प्रति महसूस करते हैं. मैं उस गुस्से को समझ सकती हूं, क्योंकि वे हर महीने गुजारा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उनके लिए, स्टार किड्स के सामने आने वाली चुनौतियां बहुत मामूली लगती हैं.'

अमीरी-गरीबी पर बोलीं फराह खान
कोरियोग्राफर ने आगे कहा,'मुझे अभी भी, फाइनेंशियली इनसिक्योरिटी की भावना है. मेरे लिए मानसिक शांति के लिए फाइनेंशियल स्थिरता जरूरी है; यही मेरी एकमात्र इनसिक्योरिटी है. काम करते रहने की प्रेरणा हमेशा मौजूद रहती है. हमने अपने पिता को अमीरी से गरीबी में बदलते देखा है, और कई सालों तक हम तनख्वाह के भरोसे जी रहे थे.'

मैंने अपना करियर सेफ किया
अंत में फराह खान ने कहा, 'आजकल, हर कोई संघर्ष की कहानी चाहता है. यहां तक कि जिन लोगों ने वास्तव में कठिनाइयों का सामना नहीं किया है, वे भी किसी असामान्य चीज से कहानी गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. हालाँकि, मुझे खुशी है कि मेरे बच्चों को ऐसा अनुभव नहीं करना पड़ेगा.'

Advertisement

इसके साथ ही कोरियोग्राफर ने ये भी बताया कि उन्होंने अब अपना करियर सुरक्षित कर लिया है. जितनी मेहनत उन्होंने करियर के शुरूआत में फिल्में बनाने में की वो अब उससे ज्यादा मेहनत कर रही हैं. यूट्यूब पर व्लॉगिंग को लेकर फराह का कहना है कि वो खूब मेहनत करती हैं. ये उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि उनके पास आज बड़े स्टार्स अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आ रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement