'तम्मा-तम्मा' पर Ritesh-Genelia का मजेदार डांस, Farah Khan ने शेयर किया फनी वीडियो

फराह खान कुंदर ने अपने सोशल मीडिया पर रितेश देशमुख, जेनेलिया और संजय कपूर के साथ मस्ती करते हुए एक रील शेयर की है. जिसमें तीनों तम्मा-तम्मा पर मजेदार डांस करते नजर आ रहे हैं. हमेशा की तरह फैंस को रितेश और जेनेलिया की यह रील बेहद पसंद आ रही है.

Advertisement
जब पुराने दोस्त मिलते हैं तब तम्मा तम्मा होता है, देखिए रितेश-जेनेलिया और फराह खान की रील जब पुराने दोस्त मिलते हैं तब तम्मा तम्मा होता है, देखिए रितेश-जेनेलिया और फराह खान की रील

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST
  • रितेश-जेनेलिया ने डांस से किया इम्प्रेस
  • रितेश ने फराह को बताया फॉरएवर यंग

बॉलीवुड कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख की जोड़ी कितनी कूल है, यह उनकी इंस्टा प्रोफाइल को देखकर पता चलता है. कपल द्वारा शेयर की हुई इंस्टा रील्स में दोनों की बॉन्डिंग और प्यार साफ झलकता है. इसी बीच फराह खान ने भी दोनों की एक रील शेयर की है. अगर आप इस कपल के फैन हैं तो यह रील आपको जरूर पसंद आने वाली है.

Advertisement

वीकेंड पर मिले पुराने दोस्त

फराह खान ने अपने इंंस्टाग्राम एक वीडियो शेयर किया हैं.  जिसमें फराह, संजय कपूर, रितेश और जेनेलिया के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. शेयर किए हुए वीडियो में रितेश अपनी लेडी लव के साथ हाथ पकड़े तम्मा-तम्मा पर मजेदार डांस कर रहे होते हैं. और इसी बीच रील में संजय कपूर भी थिरकते नजर आते हैं. जेनेलिया फराह के हाथ से फोन लेकर सेल्फी वीडियो भी बनाती है. तीनों की यह फनी रील देखकर आपका दिन बन जाएगा. 

Lata Mangeshkar की याद में Salman Khan ने गाया 'लग जा गले', फैंस बोले 'क्या खूब' 

तम्मा-तम्मा पर नाचे पुराने यार

वीडियो शेयर करते हुए फराह ने लिखा जब आप पुराने दोस्तों से मिलते हैं तो तम्मा तम्मा होता है. जिसपर रितेश ने कमेंट करते हुए फराह को फॉरएवर यंग बताया है. फैंस भी लगातार कमेंट कर रितेश और जेनेलिया को प्यार दे रहे हैं.

Advertisement

Naagin 6 Reveiw: दुश्मनों से बचाने आ गई नागिन, पहला एपिसोड रहा हिट

पर्दे पर जेनेलिया-रितेश की वापसी

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा 10 साल बाद पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं. जिसमें दोनों मिस्टर मम्मी कॉमेडी में प्रेंगनेंट लोगों की भूमिका निभाने वाले हैं. हाल ही में जेनेलिया ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था कि हंसी की एक ऐसी ट्विस्टेड राइड और कहानी जैसी पहले कभी नहीं देखी गई. दिल खोलकर हंसने के लिए तैयार हो जाइए और जब तक आपका पेट दर्द न करे  #MisterMummy. पोस्टर में रितेश और जेनेलिया अपने बेबी बंप के साथ एक दूसरे के पास लेटे हुए हैं. जिसमें रितेश परेशान होते हुए अपने बेबी बंप की तरफ देख रहे हैं.

सोशल मीडियी पर काफी एक्टिव हैं दोनों

रितेश और जेनेलिया ने 2003 में फिल्म तुझे मेरी कसम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्हें फिल्म के सेट पर प्यार हो गया और 2012 में एक दूसरे से शादी की. उनके दो बेटे हैं, सात साल का रियान और पांच साल का राहिल. जिनके साथ कई तस्वीरें और रील कपल अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement