मां के जन्मदिन पर दो साल बाद स्वीडन पहुंचीं एली अवराम, शेयर किया वीडियो

सरकार द्वारा निर्धारित ट्रैवल रिस्ट्रिक्शन के कारण स्वीडिश एक्ट्रेस पिछले 2 वर्षों से मुंबई में थीं. हालांकि इस लंबे वक्त में उन्हें इंतजार भी इन पलों का बेसब्री से था. अपनी मां के जन्मदिन के अवसर पर, उन्हें सबसे खास उपहार देने के लिए एली उड़ान भरकर स्वीडन के लिए रवाना हुईं.

Advertisement
एली अवराम एली अवराम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

साल 2020 में दुनिया को प्रभावित करने वाली महामारी ने सभी क्षेत्रों को विविध तरीकों से प्रतिबंधित कर दिया है, जो अकल्पनीय है. एक समय तो इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. अब धीरे-धीरे दुनिया भर में शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान के साथ लोगों ने राहत की सांस ली और अपने परिवार- प्रियजनों के पास वापस जाना शुरू कर दिया है. ऐसी ही कहानी है एली एवराम की.

Advertisement

सरकार द्वारा निर्धारित ट्रैवल रिस्ट्रिक्शन के कारण स्वीडिश एक्ट्रेस पिछले 2 वर्षों से मुंबई में थीं. हालांकि इस लंबे वक्त में उन्हें इंतजार भी इन पलों का बेसब्री से था. अपनी मां के जन्मदिन के अवसर पर, उन्हें सबसे खास उपहार देने के लिए एली उड़ान भरकर स्वीडन के लिए रवाना हुईं.

एली ने 2 वर्षों के अंतराल के बाद अपने घर वापस जाने के दौरान अपनी रोमांचक यात्रा को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के माध्यम से शेयर किया और उनके चेहरे पर जो खुशी है, वह वास्तव में देखने लायक है. और ऐसा हो भी क्यों ना, 2 साल का वक्त लंबा वक्त होता है और ये वक्त अगर इस मुश्किल पलों में बिताया गया हो तो परिवार वालों से मिलने की उत्सुकता और भी दोगुनी हो जाती है. अब जब फिर से कोरोना बढ़ना शुरू हुआ है, फिर से अनिश्चितता का दौर विस्तार ले रहा है ऐसे में एली के लिए भविष्य के मद्देनजर घरवालों से ये मुलाकात एक सुखद एहसास होगी.

Advertisement

आमिर संग छाई एली की जोड़ी
वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2013 में फिल्म मिक्की वायरस से उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. वे उंगली, किस किस को प्यार करूं, नाम शबाना, पोस्टर बॉएज, बाजार, फ्रॉड सैंया, जबरिया जोड़ी, मलंग और बटरफ्लाई जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. हाल ही में वे आमिर खान के साथ हरफन मौला गाने में नजर आई थीं. गाना सुर्खियों में था और सुपरहिट भी रहा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement