एकता कपूर को सेट पर ले जाने से डरते थे जितेंद्र, बोले- हिरोइन पर कर देती थी अटैक

दर्शकों का हंसाने वाले सोनी टीवी के शो द कपिल शर्मा शो के दौरान बतौर गेस्ट बनकर आई एकता कपूर ने खुलासा किया की वह अपने पिता जितेंद्र को लेकर कितनी इनसिक्योर हैं.

Advertisement
 एकता कपूर अपने पिता जीतेंद्र को लेकर क्यूं हैं इतनी इनसिक्योर, देखिए कपिल शर्मा शो में एकता कपूर अपने पिता जीतेंद्र को लेकर क्यूं हैं इतनी इनसिक्योर, देखिए कपिल शर्मा शो में

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST
  • इनसेवायर हैं एकता कपूर
  • दिवाली स्पेशल मे आए एकता और जीतेंद्र
  • एकता कपूर ने किया खुलासा

शो द कपिल शर्मा में इस बार दिवाली स्पेशल एपिसोड में आए एकता कपूर और उनके पिता जितेंद्र ने सभी को खूब एंटरटेन किया. इसी बीच एकता कपूर ने अपने पिता को लेकर अपनी इनसिक्योरिटी को जाहिर किया उन्होंने बताया कि वह अपने पिता को लेकर काफी पोजेसिव महसूस करती हैं.

दूसरी हीरोइन पर कर सकती हैं अटैक


कहा कि में पापा को किसी के साथ शूटिंग नही करने देती थी मुझे इतनी जलन होती थी की किसी भी हीरोइन को अटैक कर सकती थी. इसीलिए पापा मुझे अपने साथ सेट पर नहीं ले जाते थे मे कहती थी मेरे पापा के साथ कोई काम नहीं करेगा , मेरे पापा के साथ कोई भी बात करे मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था. हर बेटी के मन में सबसे ज्यादा प्यार अपने पिता के लिए होता है एकता कपूर के लिए भी उनके पापा सब कुछ हैं.

Advertisement

जितेंद्र पिछले पांच दशकों से भी समय से फिल्म इंडस्ट्री मे अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रहे हैं. 1967 में फर्ज से पहली सफलता के बाद धर्मवीर हिम्मतवाला तोहफा थापर नागिन जैसी कई ब्लॉक बस्टर फिल्मों की लाइन लगा दी. अपने एनर्जेटिक डांस मूव और ऑल वाइट आउटफिट से जाने वाले जितेंद्र की एक्टिंग के लोग दीवाने हैं.

पिछले साल एकता कपूर प्रोडक्शन में बनी ऑल्ट बालाजी मे उन्हे डिजिटल डेब्यू करते देखा गया था. हालाकि बीच मे जितेंद्र इंडस्ट्री से गायब हो चुके थे अपनी वापसी को लेकर जितेंद्र ने पीटीआई को बताया की वापस आकर वह बहुत खुश हैं में कैमरा पर काफी काम कर चुका हूं इसीलिए यह मेरे लिए आसान था आज की टेक्नोलॉजी और नए प्लेटफार्म पर काम करना आरामदायक है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement