टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक कनिका महेश्वरी, जिन्हें आप सीरियल “दिया और बाती हम” और “तू सूरज मैं सांझ पियाजी” में मिनाक्षी बिन्दनी के रूप में देख चुके है, अब 3 साल बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं. कनिका अपने नए शो “क्यूं उत्थे दिल छोड़ आए” से टीवी पर वापसी करेंगी. इस शो में अपने किरदार, नए सीरियल और टीवी पर वापसी के बारे में कनिका ने आजतक से की खास बातचीत.
कनिका बताया कैसा है नया शो?
कनिका ने बताया, “3 साल बाद मैं वापस आ रही हूं और सभी लोग मुझे बहुत याद कर रहे थे कि मिनाक्षी कब वापस आएगी, तो देखो मैं हाजिर हूं आप सबके लिए. सोनी टीवी पर मेरा नया शो आ रहा है “क्यूं उत्थे दिल छोड़ आए”, जिसमें मेरा किरदार बिल्कुल अलग है. क्योंकि अब तक लोगों ने मुझे बहुत ही कलरफुल किरदारों में देखा है, सजी धजी बिन्दनी के रूप में देखा है. इस शो में मेरा रोल कलरफुल है लेकिन मेरे पास कलर नहीं है क्यूंकि मैं एक विधवा का रोल कर रही हूं जो मैंने कभी पहले नहीं किया. प्री-इंडिपेंडेंस पर ये कहानी आधारित है जिसमें औरतों की कहानी है, 3 औरतों की कहानी दिखाई गई है कि उस वक्त क्या होता था और मेरा किरदार जो है उसमें दिखाया है की एक विधवा की क्या विडंबनाएं होती है.”
सीरियल में पंजाबी फैमिली दिखाई गई है और कनिका ने बताया कि कैसे उन्होंने पंजाबी भाषा पर काम किया. राजस्थानी बिन्दनी से पंजाबी बहु बनाने के लिए कनिका ने कितनी मेहनत की है इस बारे में उन्होंने बताया, “जी हां, इसमें पंजाबी परिवार है और पंजाबी भाषा मैं सीरियल में अच्छे से बोल पाऊं इसके लिए मैं पंजाबी मूवीज देख रही हूं और सीरियल में जो मेरी सास बनी है वो पंजाबी है तो मैं सेट पर उनसे पंजाबी क्लासेस लेती रहती हूं. एक कैरेक्टर पकड़ने के लिए उसकी स्किन में जाने के जाना जरूरी है.”
सीरियल की शूटिंग शुरू हो चुकी है और कनिका ने बताया की सीरियल की कास्ट अमृतसर गई थी. उन्होंने बताया कि सेट पर सभी स्टार्स खूब घुल मिल गए है और सभी से उनका बॉन्ड अच्छा बन गया है. मालूम हो कि क्यूं उत्थे दिल छोड़ आए सीरियल, सोमवार, 25 जनवरी से सोनी टीवी पर शुरू हो रहा है. यह शो अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति की जगह लेगा.
aajtak.in