मीडिया खबरों से परेशान दिशा के मंगेतर रोहन, खटखटा सकते हैं कोर्ट का दरवाजा

इंडिया टुडे को मालूम चला है कि रोहन रॉय इस समय मुंबई में हैं और वे पुलिस  अधिकारियों के टच में भी हैं.

Advertisement
दिशा सालियान दिशा सालियान

सौरभ वक्तानिया

  • मुंबई,
  • 19 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तीन महीने से ज्यादा हो चुके हैं. लेकिन उनके केस से जुड़े कई ऐसे पहलू हैं जो अभी भी स्पष्ट नहीं है. सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान की मौत को लेकर काफी विवाद है. लगातार उनकी मौत को सुशांत से जोड़ा जा रहा है. इस बीच अब दिशा के मंगेतर रोहन रॉय को लेकर खबर सामने आई है.

Advertisement

मुंबई में हैं रोहन रॉय

इंडिया टुडे को मालूम चला है कि रोहन रॉय इस समय मुंबई में हैं और वे पुलिस अधिकारियों के टच में भी हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि रोहन मुंबई से भाग गए हैं, लेकिन अब ये स्पष्ट हो गया है कि वे मुंबई में ही हैं. वहीं मुंबई पुलिस के मुताबिक दिशा केस में रोहन पर किसी तरह का शक नहीं है. उनकी भूमिका को संदेह से नहीं देखा जा रहा है.

मुंबई पुलिस के मुताबिक दिशा सालियान ने या तो सुसाइड किया होगा या फिर वे गलती से अपने फ्लैट से गिर गई होंगी. पुलिस ने इस मामले में गहराई से जांच की है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं, मेडिकल रिपोर्ट की जांच की गई है. वहीं कई तरह के टेक्निकल इविडेंस भी इकट्ठा किए गए हैं. पुलिस अपने स्टैंड पर कायम है कि सुशांत और दिशा केस में कोई कनेक्शन नहीं है.

Advertisement

वहीं खबरों के मुताबिक दिशा केस में हो रही बयानबाजी और मीडिया ट्रायल से रोहन खुश नहीं है. ऐसा कहा जा रहा है कि दिशा केस में लगातार इस तरह की रिपोर्टिंग होती रही तो रोहन या फिर दिशा के माता-पिता कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं. वैसे इस समय दिशा केस को लेकर विवाद जरूर है,लेकिन पुलिस दावा कर रही है कि वे जल्द इस केस में क्लोजर रिपोर्ट भी फाइल कर देंगी.

 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement