शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. इस फिल्म को 2 जून 2023 को रिलीज होना है, लेकिन माना जा रहा है कि अब इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ डायरेक्टर एटली के निर्देशन में बनने वाली 'जवान' में अभी VFX का काफी काम बाकी है. ऐसे में फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन हो सकती है. इस बीच माना जा रहा है कि शाहरुख की ये फिल्म अगस्त में रिलीज हो सकती है.
क्या रणबीर ने शाहरुख से की रीक्वेस्ट?
कयास लगाए जा रहे हैं कि 'जवान' की रिलीज डेट को बदलकर अगस्त 11 किया जा सकता है. इस दिन पहले से ही रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' को रिलीज होना है. साथ ही 'गदर 2' और 'वैक्सीन वॉर' को भी इसी दिन रिलीज होना है. ईटाइम्स की खबर के मुताबिक, 'जवान' की रिलीज डेट 11 अगस्त होने की बात सामने आने के बाद शाहरुख खान को 'एनिमल' की टीम की तरफ से कॉल गए थे. रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि शायद रणबीर कपूर ने भी शाहरुख से बात कर उन्हें अपनी फिल्म कुछ हफ्तों के लिए डिले करने को कहा है.
सूत्र ने बताया कि 'समय के साथ पिछले 10 सालों में ये साबित हो चुका है कि बड़ी फिल्मों के बीच क्लैश को होने से रोका जाना चाहिए. इसकी वजह से दोनों फिल्मों के बिजनेस को नुकसान होता है. अगर शाहरुख अपनी फिल्म को आगे बढ़ा लेते हैं तो रणबीर कपूर जरूर खुश होंगे. उन्होंने शाहरुख को इसके लिए शुक्रिया भी अभी तक कह दिया होगा. थिएटर भी चाहते हैं कि दोनों फिल्में अच्छी कमाई करें. दोनों को लेकर माना जा रहा है कि इनकी कहानियां दिलचस्प है.'
खास ऐलान करेंगे शाहरुख!
दूसरी कई रिपोर्ट्स की मानी जाए तो अपनी फिल्म 'जवान' को लेकर शाहरुख खान आईपीएल 2023 के फाइनल में बड़ा ऐलान कर सकते हैं. यहीं वो अपनी नई फिल्म का प्रमोशन करते भी नजर आएंगे. सूत्र का कहना है कि 'जवान' का खास प्रमोशन शाहरुख खान नहीं करने वाले हैं, क्योंकि फिल्म के मेकर्स जानते हैं कि इसे लेकर पहले से ही फैंस के बीच काफी अच्छा बज बना हुआ है. देखते हैं आगे क्या होता है. 'जवान' में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण काम कर रहे हैं.
aajtak.in