बॉलीवुड की स्वीट एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस दीया मिर्जा प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं. जिंदगी के इस खूबसूरत पहलु के दौरान दीया जितना हो सके उतना प्रकृति और वाइल्डलाइफ से जुड़ी बातें साझा कर रही हैं. हां, इस बीच वे अपनी भी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने घर से काम करते हुए एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो देखते ही बन रहा है.
फ्लावर प्रिंटेड लूज आउटफिट, खुले बाल में दीया ने अपनी सेल्फी शेयर की है. उनके चेहरे पर पड़ती सूरज की हल्की रोशनी, दीया के चेहरे की ग्लो को साफ दिखा रही है. इस सेल्फी को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 'वर्क फ्रॉम होम'. उनकी इस तस्वीर से अंदाजा लगा सकते हैं कि दीया का वर्क फ्रॉम होम जारी है लेकिन साथ ही वे अपना भी भरपूर ख्याल रख रही हैं.
अप्रैल की शुरुआत में की थी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट
दीया मिर्जा ने अप्रैल की शुरुआत में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने फैमिली के साथ मालदीव वेकेशन के दौरान सोशल मीडिया पर बेबी बंप के साथ अपनी फोटो शेयर कर प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी. जहां एक तरफ प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट पर बधाईयों का तांता लग गया, वहीं एक यूजर ने शादी के डेढ़ महीने बाद ही दीया के प्रेग्नेंट होने पर सवाल खड़े किए.
जब शख्स ने दीया की प्रेग्नेंसी पर किया था ये सवाल
दरअसल, शख्स ने दीया से पूछा कि ये स्टीरियोटाइप कब तक चलेगा. कोई महिला अपनी शादी से पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस क्यों नहीं कर सकती. क्यों एक महिला शादी से पहले प्रेग्नेंट नहीं हो सकती? दीया ने भी यूजर को बड़े ही अदब से जवाब दिया. उन्होंने कहा- पहले तो ये समझना जरूरी है कि हम शादी इसलिए नहीं करते क्योंकि हमें बच्चे चाहिए होते हैं. हम इसलिए शादी करते हैं क्योंकि हमने आपसी सहमति से ये तय किया है कि हमें साथ में जीवन बिताना है. जब हम लोग अपनी शादी प्लान कर रहे थे तब मैंने ये पाया कि मैं प्रेग्नेंट हूं. तो मैरिज का प्लान हमारा पहले पहले से था. शादी का मेरी प्रेग्नेंसी से कोई लेना नहीं है.
aajtak.in