दीपिका पादुकोण का जलवा कान्स फेस्टिवल 2022 में देशवासियों के सिर चढ़कर बोला. फ्रांस में जितना एंजॉय दीपिका ने किया होगा उससे कहीं ज्यादा शायद भारत में उनके पोस्ट और अपडेट्स से फैन्स ने किया. दीपिका का हर लुक देखते ही देखते वायरल हुआ और अपने चाहने वालों को और दीवाना बना गया. अब इस साल के कान्स फेस्टिवल का अंत हो गया है, और दीपिका भी अपनी टीम के साथ भारत वापसी कर रही हैं.
दीपिका का फनी वीडियो वायरल
दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें दीपिका और उनकी टीम काफी मायूस दिख रहे हैं. दीपिका इस वीडियो में इतनी फनी लग रही हैं कि आपका मन बार बार ये वीडियो देखने का करेगा. दीपिका कान्स के अपने एक्पीरियेंस के बारे में बोल रही हैं कि सब कितने अपसेट हैं कि ये फेस्टिवल अब खत्म हो गया है, जिसपर उनकी टीम ने इंस्टाग्राम के एक फिल्टर को एड कर ये वीडियो बना डाला.
'मेरे हाथ कांप रहे हैं', सिद्धू मूसेवाला की मौत से टूटा Munawar Faruqui का दिल
रोती नजर आई पूरी टीम
दीपिका के इस फनी वीडियो में सब फनी तरह से रोते दिख रहे हैं, वहीं बाद में फिल्टर का पता चलने के बाद दीपिका खुल कर हंसती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो पर दीपिका हबी लव रणवीर सिंह ने भी हंसने के इमोजी का कमेंट किया है. साथ ही बॉलीवुड और सोशल मीडिया के कई सेलेब्स ने फनी इमोजी रिएक्ट किया है.
TMKOC: होने जा रही है 'पोपटलाल' की शादी, जानें कौन बनेगी उनकी स्टाइलिश दुल्हनिया
रणवीर सिंह ने किया रिएक्ट
दीपिका ने पोस्ट में फेस्टिवल खत्म होने पर कान्स टीम को थैंक्स लिखा तो फैंस ने भी दीपिका से गुजारिश की उन्हें एक्ट्रेस के पोस्ट देख के काफी मजा आया. फैन्स ने गुजारिश की कि आगे भी दीपिका अपने सोशल अपडेट्स को जारी रखें. आपको बता दें कि दीपिका का आगे भी काफी बिजी रहने वाली हैं. एक्ट्रेस जहां शाहरुख खान के साथ पठान में नजर आने वाली हैं, वहीं ऋतिक के साथ फाइटर भी लाइन अप है, इसके साथ ही दीपिका की झोली में कई सारे और भी प्रोजेक्ट्स हैं.
aajtak.in