दीपिका पादुकोण को मिला अजय-काजोल का साथ, डायरेक्टर वांगा का नाम लिए बिना साधा निशाना

दीपिका ने संदीप रेड्डी से मोटी फीस के साथ-साथ 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड की थी. अब इसे लेकर इंडस्ट्री में भी चर्चा हो रही है, वहीं अब इस पर काजोल और अजय देवगन ने भी रिएक्ट किया है.

Advertisement
एक्ट्रेस दीपिका और अजय-काजोल एक्ट्रेस दीपिका और अजय-काजोल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

दीपिका पादुकोण इन दिनों डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा से मतभेदों को लेकर चर्चा में हैं. जब से उन्होंने 'स्पिरिट' फिल्म से बैक-आउट किया है, उनके लेकर कई बातें कही जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने संदीप रेड्डी से मोटी फीस के साथ-साथ 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड की थी. अब इसे लेकर इंडस्ट्री में भी चर्चा हो रही है, वहीं इस पर काजोल और अजय देवगन ने भी रिएक्ट किया है.

Advertisement

बता दें कि काम करने वाली मदर्स के लिए 8 घंटे शिफ्ट की बहस पर अजय देवगन और काजोल ने दीपिका पादुकोण का खुला सपोर्ट किया है. दरअसल 'मां' के ट्रेलर लॉन्च पर एक्ट्रेस और उनके पति अजय देवगन से पूछा गया कि क्या मां के लिए 8 घंटे काम करने की मांग जायज है, तो काजल ने जवाब दिया कि 'ठीक है, मुझे यह पसंद है कि आप कम काम कर सकते हैं और...! इतना जवाब देने के बाद अजय देवगन ने बीच में काजोल को रोक दिया.

ईमानदार फिल्ममेकर्स को दिक्कत नहीं- अजय
अजय देवगन ने पत्नी और एक्ट्रेस काजोल को बीच में रोकते हुए माफी मांगी और कहा.. 'ऐसा नहीं है कि यह लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. बहुत से लोग अब इसे समझ रहे हैं. मैं कहूंगा कि इंडस्ट्री के ईमानदार फिल्ममेकर्स को इससे कोई समस्या नहीं होगी. इसके अलावा एक मां होने और 8 घंटे काम करने के कारण, ज्यादातर लोग 8-9 घंटे की शिफ्ट करने लगे हैं. ये पर्सन टू पर्सन डिपेंड करता है. इंडस्ट्री के ज्यादातर लोग इसे समझते हैं.'

Advertisement

संदीप ने किया था पलटवार 
'स्पिरिट' फिल्म से दीपिका बाहर होने के बाद संदीप पर तीखा पलटवार किया था. वांगा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए दीपिका पर 'गंदे पीआर गेम्स' खेलने का आरोप लगाया. साथ ही अपनी फिल्म की कुछ कहानी भी रिवील करने का आरोप लगाया. संदीप ने लिखा था- ऐसा करो...अगली बार पूरी कहानी बोलना... क्योंकि मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता. डर्टी पीआर गेम्स. मुझे ये कहावत बहुत पसंद है- खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे. 

तृप्ति डिमरी की हुई एंट्री
दीपिका की डिमांड न मानने पर अब डायरेक्टर संदीप रेड्डी ने तृप्ति डिमरी को फाइनल किया है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसे शेयर किया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस को फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये फीस मिली है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement