बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म बाजीराव मस्तानी को रिलीज हुए आज 5 साल हो गए हैं. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ये फिल्म 18 दिसंबर साल 2015 को रिलीज हुई थी. फिल्म की पांचवी एनिवर्सरी पर दीपिका पादुकोण ने उन लम्हों को याद किया है जब वे इस आइकॉनिक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की है.
दीपिका ने लिखे खास कैप्शन
दीपिका ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह मस्तानी के लुक में नजर आ रही हैं और उनके पास ही दिग्गज फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली खडे़ हुए हैं. तस्वीर के कैप्शन में दीपिका ने लिखा, "मोहब्बत हो या जंग, मस्तानी भरी हुई थी अपने जुनून से अपने भाग्य को लिखने के लिए, चाहे वह कितना भी खतरनाक क्यों न हो. वह कभी नहीं झुकी और हमेशा उदारता और प्यार के साथ अपना आधार इतना मजबूत किया कि जलते हुए अंगारों से गुजर कर और हर सामाजिक बाधा से गुजर कर, उसने अपने प्यार और अपने प्रेमी के नाम दोनों के साथ खुद को जोड़ लिया. हमेशा हमेशा के लिए." कुछ ही घंटों में इस तस्वीर को दीपिका के 11 लाख से ज्यादा फॉओलर्स ने लाइक और शेयर किया है.
बाजीराव मस्तानी की पांचवीं एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करते हुए एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम बदल लिया है. अब सोशल मीडिया पर दीपिका का अकाउंट नेम मस्तानी शो हो रहा है.
सिद्धांत चतुर्वेदी संग शूट कर रहीं दीपिका
बता दें कि दीपिका पादुकोण इन दिनों सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ अपनी अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. वह अक्सर ही गेटवे ऑफ इंडिया से बोट के जरिए सिद्धांत के साथ शूटिंग लोकेशन तक का सफर तय करती हैं. दोनों की साथ में तस्वीरें अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. कई बार रणवीर सिंह उन्हें ड्रॉप करने आते हैं.
दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 83 में कपिल देव की पत्नी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्श का काम पूरा हो चुका है और इसके ट्रेलर वीडियो को रिलीज किए जाने की तैयारी चल रही थी जब देश में कोविड का कहर टूट पड़ा. तब मेकर्स ने फिल्म को अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन कर दिया था. देखना होगा कि मेकर्स कब इस फिल्म को अब रिलीज करते हैं.
ये भी पढ़ें-
aajtak.in