जून में जब डायरेक्टर एटली के साथ शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' अनाउंस हुई तो फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 2023 में शाहरुख के तीन बड़े प्रोजेक्ट आ रहे हैं जिसमें से एक 'जवान' भी है. इससे पहले जनवरी में शाहरुख खान यश राज फिल्म्स की 'पठान' में नजर आने वाले हैं. जिसमें उनके साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी होंगे.
शाहरुख और दीपिका की जोड़ी पर्दे पर बहुत बड़ी हिट है. दोनों ने साथ में 'ओम शांति ओम', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी बड़ी हिट्स दी हैं. पिछले महीने ऐसी रिपोर्ट्स आईं कि 'जवान' में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण भी कैमियो करने वाली हैं.
रिपोर्ट्स में कहा गया कि 'जवान' में दीपिका का पूरा रोल तो नहीं हैं, लेकिन वो एक बहुत खास कैमियो में नजर आने वाली हैं और फिल्म की कहानी में उनका किरदार बहुत इम्पोर्टेन्ट होगा. इन रिपोर्ट्स पर किसी तरह का कोई कन्फर्मेशन सामने नहीं आया था.
जवान में दीपिका का होना कन्फर्म
अब ये पक्का माना जा सकता है कि दीपिका 'जवान' में भी शाहरुख के साथ नजर आने वाली हैं. सोमवार को 'जवान' की टीम ने चेन्नई में शूट का अपना शिड्यूल शुरू कर दिया है. बीते वीकेंड शाहरुख इस शूट के लिए चेन्नई पहुंचे थे. लेकिन इस बार उनके साथ 'पठान' की उनकी कोस्टार दीपिका भी नजर आईं.
आज सोशल मीडिया पर फिल्म के शूट पर पहुंचे कास्ट और क्रू की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और इनमें दीपिका को देखकर फैन्स क्रेजी हो गए हैं. इन तस्वीरों में शाहरुख खान, एटली और दीपिका चेन्नई पहुंचे नजर आ रहे हैं.
विजय सेतुपति भी करेंगे शूट
सोमवार से शुरू हो रहे शूट के लिए इन सबके अलावा विजय सेतुपति के भी जल्दी ही पहुंचने की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि इसी महीने बाद में विजय इस शूट को जॉइन कर सकते हैं. महीने भर लंबा चलने वाले इस शूटिंग शिड्यूल को एक्शन पैक और फिल्म का सबसे इम्पोर्टेन्ट हिस्सा बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि 'जवान' की एक्ट्रेस नयनतारा और एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे मशहूर तमिल एक्टर योगी बाबू भी इस शिड्यूल में शूट करेंगे.
'जवान' को शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की पत्नी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही है. ये फिल्म 2 जून 2023 में रिलीज होगी. इसे हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा.
aajtak.in