एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ड्रग विवाद में बुरी तरह फंस चुकी हैं. एक तरफ क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा की वजह से दीपिका पर उंगली उठ रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ साल 2017 की उनकी व्हाट्सएप चैट की वजह से भी वे मुश्किलों में फंस रही हैं. अब इंडिया टुडे के हाथ दीपिका की पूरी व्हाट्सएप चैट लग गई है. एक्ट्रेस ना सिर्फ 'माल' की बात कर रही थीं बल्कि अपने घर भी एक पार्टी ऑर्गेनाइज करने पर विचार कर रही थीं.
सामने आई व्हाट्सएप चैट 28 और 29 अक्टूबर की है. 28 अक्टूबर की चैट में दीपिका की जया साहा और करिश्मा संग बातचीत होती दिख रही है. दीपिका 4 बजकर 34 मिनट पर क्वान कंपनी से कमीशन को लेकर कुछ बातचीत करती हैं. वे 5 परसेंट कमीशन लेने की बात कह रही हैं. वो चैट कुछ इस तरह है-
दीपिका: अनिर्बान और मैंने कर ली है. सभी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में क्वान मुझे 5 परसेंट कमीशन देगा. मेरी अकाउंट टीम आपसे बात करेगी. फिल्म XXX (हॉलीवुड फिल्म) में एक्स्ट्रा कमीशन लिया गया तो वापस करेंगे.
करिश्मा: Sure, मैं सुरजीत से बात कर लूंगी
अब इस प्रोफेशनल बात के बाद ग्रुप पर एक पार्टी को लेकर चर्चा होने लगती है. उस बातचीत की शुरुआत भी दीपिका पादुकोण ही करती हैं. वे दोनों जया और करिश्मा से पूछती हैं कि अगर वे प्री ड्रिंक्स पार्टी में आ रही हैं या नहीं. ये बातचीत 28 अक्टूबर को 7 बजकर 44 मिनट पर शुरू होती है.
दीपिका: क्या तुम दोनों प्री ड्रिंक्स के लिए आ रहे हो?
जया: अरे! ज़बरदस्त, हम तो रात 11 बजे तक कोको आने वाले थे. ड्रिंक्स पर ऑफिस के कुछ लोगों से मिलना था, क्या सोशल लाइफ है हमारी. ऑफिस वाली पार्टी जल्द खत्म करके आती हूं.
दीपिका: Yaay!...cool. मैं खुश हूं कि तुम भी आ रही हो
अब इस बातचीत में ध्यान देने वाली बात ये है कि जया साहा कई पार्टियों का हिस्सा बना करती थीं. वो जिस तरह से अपनी सोशल लाइफ का जिक्र कर रही हैं उसे देख तो यही समझ आता है. वैसे अभी तक की चैट में ड्रग्स की कोई बात नहीं की गई है. लेकिन ठीक 10 बजकर 4 मिनट पर वो बातचीत शुरू होती है जिस वजह से आज दीपिका ड्रग्स विवाद में फंस गई हैं. दीपिका स्पष्ट शब्दों में माल के बारे में पूछ रही हैं. वो चैट कुछ इस तरह है-
दीपिका: तुम्हारे पास 'माल' है?
करिश्मा: माल' है लेकिन, घर पर है. मैं बांद्रा में हूं. अगर तुम्हें 'माल' चाहिए तो मैं अमित से बोल देती हूं.
दीपिका: हां, प्लीज
करिश्मा: अमित के पास है वो ला रहा है
दीपिका: hash ना, weed नहीं
करिश्मा: हां, hash
अब ये वही चैट है जिसको लेकर सारा बवाल देखने को मिल रहा है. इस चैट में दीपिका एक तरफ माल मांग रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ करिश्मा उन्हें वो दिलवा रही हैं. इसी चैट में आगे की बातचीत सिर्फ इतनी है कि करिश्मा,दीपिका से पूछती हैं कि वे पार्टी में कितने बजे आ रही हैं. इस पर दीपिका कहती हैं कि वे साढ़े 11 बजे 12 बजे तक पहुंच जाएंगी. अब 28 तारीख की यही चैट है. इसके बाद इसी ग्रुप पर अगले दिन यानी की 29 अक्टूबर को भी गतिविधि होती है. दीपिका, करिश्मा और जया को बताती हैं कि वो अपने घर पर कुछ खास प्लान कर रही हैं. वे बता रही हैं सिर्फ यंगस्टर्स को ही बुलाया जाएगा. देखिए वो चैट-
दीपिका: मैं इस हफ्ते अपने घर पर कुछ प्लान कर रही हूं. बुधवार रात? सिर्फ यंगस्टर
जया- ओह Nice. बुधवार को मेरी एक डिनर पार्टी है. लेकिन मैं उसे टाल सकती हूं. मैं इस नए हेयरकट में नई लग रही हूं. पिछले एक महीने में 2 बार मैंने सुबह 3 बजे तक पार्टी की है.
दीपिका: मुझे सोचने दो कितने लोग आ सकते हैं. लेकिन बुधवार को ही करेंगे
अब चैट का ये हिस्सा भी काफी अहम है क्योंकि इसमें जया बता रही हैं कि उन्होंने एक महीने में दो ऐसी पार्टियां की हैं जहां पर वे सुबह के तीन बजे तक पार्टी करती रहीं. वहीं पर दीपिका भी कुछ खास प्लान कर रही थीं. चैट से तो यही लग रहा है कि वो किसी पार्टी की बात कर रही थीं. एनसीबी इसी चैट को आधार बनाकर दीपिका से शुक्रवार को पूछताछ करने जा रही है. बताया जा रहा है करिश्मा को भी उनके सामने बैठा सवाल-जवाब किए जाएंगे.
aajtak.in