99 साल की उम्र में श्यामक डावर की मां का निधन, सेलेब्स ने जताया दुख

श्यामक बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय कोरियोग्राफर में से एक हैं. उन्हें भारत में नृत्य में क्रांति लाने के लिए जाना जाता है. देश में उन्हें ‘समकालीन नृत्य के गुरु’ के रूप में जाना जाता है. सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने पूरन डावर के निधन की खबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. 

Advertisement
श्यामक डावर और उनकी मां पूरन डावर श्यामक डावर और उनकी मां पूरन डावर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST
  • श्यामक डावर की मां का हुआ निधन
  • मां से श्यामक डावर का था गहरा रिश्ता
  • बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर हैं श्यामक

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर की मां पूरन डावर का आज सुबह यानी 23 सितंबर को निधन हो गया है. पूरन 99 साल की थीं. बढ़ती उम्र के कारण पूरन की तबीयत कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी. फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों और प्रशंसकों ने पूरन डावर के निधन की खबर मिलने के बाद सोशल मीडिया पर शोक जताया है.

Advertisement

नहीं रहीं श्यामक की मां

श्यामक बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय कोरियोग्राफर में से एक हैं. उन्हें भारत में नृत्य में क्रांति लाने के लिए जाना जाता है. देश में उन्हें ‘समकालीन नृत्य के गुरु’ के रूप में जाना जाता है. सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने पूरन डावर के निधन की खबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. 

नए एड में शाहरुख खान ने बालकनी से फेंका फोन, फैन्स बोले- अनाउंसमेंट कर दो यार

फैंस और सेलेब्स ने जताया दुख

श्यामक डावर और उनकी मां की एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया गया, ''श्रीमती पूरन एन डावर, श्यामक डावर की मां, जो 99 वर्ष की थीं, का आज सुबह खराब स्वास्थ्य के कारण निधन हो गया. #shiamakdavar और उनके परिवार के प्रति संवेदना.''

रश्मि देसाई और रजनीश दुग्गल जैसी हस्तियों ने इस पोस्ट पर कमेंट कर संवेदना व्यक्त की है. रश्मि ने कमेंट किया, ''ओम शांति.'' साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने और फूल वाली इमोजी लगाई. कई फैंस ने भी दुख जताया और श्यामक के परिवार के लिए दुआ भी की. श्यामक डावर अपनी मां के बेहद करीब थे.

Advertisement

और पढ़िए

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement