कैंसर होने की खबर को सुपरस्टार चिरंजीवी ने बताया फेक, बोले- बिना जाने बकवास मत लिखो

कुछ दिन पहले चिरंजीवी को लेकर खबर सामने आई थी वो कैंसर से पीड़ित थे और इलाज ने उन्हें बचा लिया. चिरंजीवी को कैंसर होने की खबर से उनके फैन्स भी परेशान हो गए थे. अब एक्टर ने न सिर्फ इसकी सच्चाई बताई है बल्कि ऐसी खबरें फैलाने वालों के प्रति गुस्सा भी जाहिर किया है. 

Advertisement
सुपरस्टार चिरंजीवी सुपरस्टार चिरंजीवी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

साउथ इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही थी कि चिरंजीवी कैंसर से पीड़ित हो गए हैं. अब एक्टर ने एक पोस्ट के जरिए इस खबर को गलत बताया है. साथ ही फेक न्यूज फैलाने के लिए मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया. अपने पोस्ट में चिरंजीवी ने कहा कि उन्हें कैंसर नहीं है.

Advertisement

चिरंजीवी को लेकर फैली फेक न्यूज

कुछ दिन पहले चिरंजीवी को लेकर खबर सामने आई थी वो कैंसर से पीड़ित थे और इलाज ने उन्हें बचा लिया. चिरंजीवी को कैंसर होने की खबर से उनके फैन्स भी परेशान हो गए थे. अब एक्टर ने न सिर्फ इसकी सच्चाई बताई है बल्कि ऐसी खबरें फैलाने वालों पर उनका गुस्सा भी फूटा है. चिरंजीवी ने कहा है कि उन्हें नॉन-कैंसर पॉलिप्स डिटेक्ट हुए थे, जिन्हें निकाल दिया गया है.

मेगास्टार ने बताया सच, लगाई झाड़

चिरंजीवी ने ट्विटर किया, 'कुछ समय पहले एक कैंसर सेंटर का उद्घाटन करते वक्त मैंने बताया था कि कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाना जरूरी है. मैंने आपसे कहा था कि अगर आप रेगुलर मेडिकल टेस्ट करवाएं तो कैंसर से बच सकते हैं. मैं अलर्ट था और मैंने कोलोन स्कोप टेस्ट करवाया. मैंने कहा था कि मेरे शरीर में नॉन-कैंसर पॉलिप्स डिटेक्ट हुए थे और उन्हें निकाल दिया गया. मैंने कहा था कि अगर मैं टेस्ट नहीं करवाता तो यह कैंसर बन सकता था. इसलिए हर किसी को सावधानी बरतनी चाहिए और टेस्ट करवाने चाहिए. मैंने सिर्फ इतना ही कहा था.'

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, 'लेकिन कुछ मीडिया ऑर्गेनाइजेशन ने इसे ठीक से नहीं समझा और 'मुझे कैंसर हो गया' और 'मैं इलाज के कारण बच गया' जैसे पोस्ट लिख डाले. ऐसे पत्रकारों से अपील है कि इस तरह की झूठी खबरें न दें. विषय को समझे बिना कुछ भी बकवास न लिखें. इस वजह से बहुत से लोग डरे हुए हैं और आहत हैं.'

एक्टर की इस पोस्ट के बाद उनके लाखों फैंस ने अब राहत की सांस ली है. चिरंजीवी के पोस्ट पर फैंस कमेंट कर भगवान का शुक्रिया कर रहे है. साथ ही वो एक्टर को धन्यवाद कह रहे है कि उन्होंने दुनिया के सामने सच बताया. एक फैंस ने कमेंट किया, 'भगवान का शुक्र है कि आप ठीक हैं.' दूसरे ने लिखा, 'चिरंजीवी गारु अमर रहें.'

मेगास्टार चिरंजीवी को पिछली बार फिल्म Waltair Veerayya में देखा गया था. अब वो 'भोला शंकर' नाम की फिल्म में काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग से कुछ तस्वीरें भी उन्होंने पिछले महीने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. ये तमिल फिल्म Vedalam का ऑफिशियल रीमेक है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement