विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इससे पहले इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी, इस मौके पर विक्की कौशल का पूरा परिवार उनके करीबी दोस्त और कई फिल्मी हस्तियां पहुंचे थे. फिल्म 'छावा' को विक्की कौशल के करियर का सबसे हिट फिल्म मना जा रहा है. इस फिल्म के लिए विक्की कौशल ने काफी मेहनत की है.
पति को सपोर्ट करती दिखीं कटरीना
स्क्रीनिंग में विक्की कौशल पत्नी कटरीना कैफ के साथ पहुंचे थे. दोनों एक साथ काफी खूबसूरत लग रहे थे. इस खास मौके पर कटरीना, विक्की का पूरा सपोर्ट करती दिखीं. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फैंस चीयर अप करते दिख रहे हैं, साथ ही वो 'छत्रपती संभाजी महाराज' की जय का नारा लगा रहे हैं. वीडियो में कटरीना कैफ भी जयकारे लगाते दिख रही हैं.
इस खास मौके पर विक्की कौशल के भाई सनी कौशल और पेरेंटस भी साथ दिखें. सभी विक्की को सपोर्ट करने पहुंचे थे.
क्या है फिल्म की कहानी
जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से लोगों को इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में विक्की छत्रपति शिवाजी महाराज के बड़े बेटे संभाजी का किरदार निभा रहे हैं. यह एक हिस्टोरिकल फिल्म है,जिसमें संभाजी महाराज की वीरता की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई का किरदार निभा रही है, जो संभाजी महाराज की पत्नी है. वहीं, अक्षय खन्ना मुगल शासक औरंगजेब का किरदार में हैं. इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 'छावा' वेलेंटाइन डे पर सिनेंमाघरों में रिलीज हो रही है.
फिल्म 'छावा' का बजट130 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस साल अभी तक सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म 'स्काई फोर्स' रही है. फिल्म 'छावा' की एडवांस बुकिंग से फिल्म मेकर्स को काफी उम्मीद है.
aajtak.in