चारु आसोपा-राजीव सेन ने बेटी का नाम रखा 'जियाना', जानें क्या है इसका मतलब

टीवी की फेमस एक्ट्रेस 'मेरे अंगने में' टीवी सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली चारू असोपा ने एक बेटी को जन्म दिया है. उनके पति राजीव सैन ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिए सभी के साथ शेयर की. साथ ही यह भी बताया कि इस नन्ही सी जान का प्यारा सा नाम किसने रखा है.

Advertisement
चारु असोपा-राजीव सेन चारु असोपा-राजीव सेन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST
  • चारू ने बताया अपनी बेटी का नाम
  • सुष्मिता सेन की बेटी ने रखा है नाम
  • सुष्मिता ने बताए थे कई नाम

चारू आसोपा और राजीव सेन ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया. इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए राजीव ने नामकरण की फोटो शेयर करते हुए बताया कि उनकी बेटी का नाम जियाना सेन रखा गया है.

फोटो शेयर करते हुए चारू ने लिखा हमारे परिवार में जियाना तुम्हारा स्वागत है, साथ ही खूब आशीर्वाद भी दिया. अपने यूट्यूब चैनल पर चारू आसोपा और राजीव ने इस बात का भी खुलासा किया कि जियाना नाम आखिर रखा किसने है.

Advertisement

किसने रखा चारु-राजीव की बेटी का नाम 

जियाना नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की बेटी अलीशा सेन ने रखा है. इस नाम का मतलब भी उतना ही प्यारा है जितनी जियाना. जियाना का मतलब है 'बहादुर और निर्भीक'. इसका अर्थ है बेबी पर हमेशा भगवान का आशीर्वाद रहेगा.

चारू ने बताया कि यह नाम हमें अलीशा सेन ने दिया था. राजीव ने कहा, जब उन्होंने हमें यह नाम कहा तो हम दंग रह गए. " सुष्मिता दीदी ने लड़के और लड़कियों के लिए कुछ नामों के बारे में सोचा था. लड़कों के लिए, हमें Zian पसंद था. इसलिए जब हमारी एक लड़की हुई तो सुष्मिता दीदी ने हमें बताया कि अलीशा ने एक और नाम सोचा है,  इस तरह हमने नाम का फैसला किया. बता दें कि सुष्मिता ने लावन्या और नायरा का भी सुझाव दिया था.

Advertisement

 

सुष्मिता सेन इस बेबी के लिए काफी एक्साईटेेड थीं, इसीलिए जियाना के पैदा होने पर उन्होंने एक लम्बा चौड़ा पोस्ट शेयर किया था. लक्ष्मी दिवाली से ठीक पहले आती है!! और एक लक्ष्मी का जन्म हुआ है!!!! बधाई @asopacharu और @rajeevsen9... खूबसूरत!!! मैं आज सुबह बुआ बन गई #sooooooohapppyyyyyy,". साथ ही डॉक्टर रिशमा पाई को भी धन्यवाद दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement