एक्टर विशाल आनंद का लंबी बीमारी के बाद निधन, चलते चलते फिल्म में सिमी ग्रेवाल संग किया था रोमांस

साल 2020 में स्टार्स के निधन का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब बॉलीवुड के गुजरे जमाने के एक्टर विशाल आनंद का भी लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है.

Advertisement
विशाल आनंद विशाल आनंद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

साल 2020 में स्टार्स के निधन का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब बॉलीवुड के गुजरे जमाने के एक्टर विशाल आनंद का भी लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. विशाल आनंद को फिल्म चलते-चलते से पहचान मिली थी. इस फिल्म में वे एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के साथ रोमांस करते नजर आए थे. फिल्म को लोगों द्वारा पसंद किया गया था. इस फिल्म का निर्माण भी विशाल आनंद ने ही किया था. विशाल आनंद काफी समय से फिल्मों से दूर थे और अब लंबी बीमारी के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा भी कह दिया. 4 अक्टूबर 2020 को उनका निधन हो गया.

Advertisement

एक्टर ने बॉलीवुड की 11 फिल्मों में काम किया. फिल्म एक्टर पूरब कोहली उनके भतीजे हैं. विशाल आनंद का असली नाम भीष्म कोहली था. आशोक कुमार, श्रीराम लागो और महमूद जैसे लेजेंड्री एक्टर के साथ भी विशाल ने स्क्रीन शेयर की. वे चलचे चलते के अलावा दिल से मिले दिल, हिंदुस्तान की कसम और किस्मत जैसी फिल्म में नजर आए. उन्होंने कुछ फिल्मों का निर्देशन भी किया. वे फिल्म निर्माता भी थे. 

बता दें कि विशाल आनंद के ही प्रोडक्शन हाउस के तहत म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. विशाल ने अपने करियर के दौरान कुछ फिल्मों में ही काम किया. उन्होंने 70 और 80 के दशक में ही फिल्मों में काम किया इसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. बॉलीवुड में उन्हें लीड रोल में काम तो मिला मगर वे इंडस्ट्री में बड़ी पहचान नहीं बना सके और एक वक्त के बाद लोगों ने भी उन्हें भुला दिया.

Advertisement

किशोर कुमार के गाने से हुए थे हिट

एक एक्टर के तौर पर उन्हें चलते चलते फिल्म में सिमि ग्रेवाल के साथ रोमांस करने के लिए याद किया जाता है. टाइटल पर बने फिल्म के सुपरहिट गाने को भले कौन भूल सकता है. गाने को किशोर कुमार ने गाया था और आज भी ये गीत लोगों के जहन में ताजा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement