बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने कई फिल्मों में शानदार किरदार निभाया है. साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशम सुपरहिट फिल्मों में शामिल होती है. आज इस फिल्म को रिलीज हुए 22 साल हो गए हैं. 21 मई 1999 को आई अमिताभ बच्चन और सौंदर्या की ये फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही. इस फिल्म में कई सितारों ने बेहतरीन किरदार निभाकर सभी के दिलों में जगह बनाई.
सूर्यवंशम के इस एक्टर ने की 1000 से ज्यादा फिल्में
इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म की लीड एक्ट्रेस सौंदर्या ने इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, वहीं अमिताभ बच्चन डबल रोल में नजर आए. जहां उन्होंने बाप और बेटे दोनों का किरदार अदा किया था. अन्य किरदार की बात करें तो फिल्म में रचना बनर्जी, अनुपम खेर, कादर खान, और ब्रह्मानंदम जैसे अन्य नाम शामिल है. आज हम आपको इस फिल्म के सितारें ब्रह्मानंदम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अभी तक 1000 से ज्यादा फिल्में की हैं और गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराया है.
साउथ इंडस्ट्री के कॉमेडियन ब्रह्मानंदम किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं. उन्होंने सुपरहिट फिल्म सूर्यवंशम में डॉक्टर का किरदार निभाया था. ब्रह्मानंदम लोकप्रिय एक्टर की लिस्ट में शामिल होते हैं. ब्रह्मानंदम का चेहरा लगभग हर फिल्म में देखने को मिलता आया है वे एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने एक हजार से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है और इसी कारण उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. आपको बता दें एक्टर ने साल 1987 में फिल्म Aha Naa Pellanta से अपने करियर की शुरुआत की थी.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
इन अवार्ड से सम्मानित हुए ब्रह्मानंदम
एक्टर ब्रह्मानंदम का जन्म 1 फरवरी, 1956 को सत्तेनापल्ले में हुआ था. फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले वे तेलुगु लेक्चरर थे. मल्टीटैलेंटेड एक्टर की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. ब्रह्मानंदम को कॉमेडी किंग के नाम से भी जाना जाता है. एक्टर खाली समय में किताबें पढ़ना भी पसंद करते हैं. एक्टर को उनकी एक्टिंग के लिए पांच नंदी अवॉर्ड मिल चुके हैं. साथ ही उन्हें बेस्ट कॉमेडियन के लिए 'CineMAA अवॉर्ड' भी मिला है. ब्रह्मानंदम ने साल 1990 से 2005 तक आई लगभग हर फिल्म में काम किया है और फैंस को अपनी कॉमेडी से खूब एंटरटेन किया है.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
ये शायद ही कोई जनता होगा कि ब्रह्मानंदम देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. कहा जाता है कि जब उन्होंने 997 फिल्में पूरी कर ली तो उन्होंने अपनी फिल्में गिननी ही बंद कर दी थीं. आपको बता दें इंडस्ट्री को दिए शानदार योगदान के लिए उन्हें साल 2009 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.
aajtak.in