Boney Kapoor Birthday: जाह्नवी के लिए डैडी कूल हैं बोनी कपूर, खुशी के लिए हीरो, स्पेशल है बथर्ड पोस्ट

11 नवंबर को बोनी कपूर अपना 67वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बोनी कपूर के बर्थडे पर उनकी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी कपूर ने उन्हें स्पेशल फील कराने की कोशिश की है. जाह्नवी और खुशी ने यूनीक स्टाइल में अपने पापा पर बरसाया है, जो उनके अटूट रिश्ते की गवाही दे रहा है.

Advertisement
खुशी कपूर, बोनी कपूर, जाह्नवी कपूर खुशी कपूर, बोनी कपूर, जाह्नवी कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 11 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

11 नवंबर 1955 यही वो खास तारीख है जब बॉलीवुड प्रोड्यूसर बोनी कपूर का जन्म हुआ. बोनी कपूर इंडस्ट्री के मशहूर प्रोड्यूसर में शुमार हैं. उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिये आम जनता से लेकर सेलिब्रिटीज तक बधाई संदेश दे रहे हैं. पापा बोनी कपूर के बर्थडे को खास बनाने के लिये जाह्नवी कपूर ने भी एक फनी वीडियो शेयर किया. चलिये जल्दी जान लेते हैं कि जाह्नवी ने अपने पापा के लिये क्या लिखा है. 

Advertisement

जाह्नवी का खास मैसेज

​​​​जाह्नवी का खास मैसेज बोनी कपूर अपनी दोनों बेटियों खुशी और जाह्नवी कपूर संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं. बोनी कपूर को अकसर ही बेटियों संग पार्टीज और इवेंट में देखा जाता है. वहीं उनकी बेटियां भी उन्हें स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. जैसे बर्थडे पर जाह्नवी ने अपने कूल डैडी के लिये एक कूल सा मैसेज शेयर किया है.

पापा बोनी कपूर को बर्थडे विश करते हुए  जाह्नवी ने एक फनी डांस वीडियो शेयर किया है. वो लिखती हैं, पूरी दुनिया के सबसे क्यूट पापा को हैप्पी बर्थडे. आप जितनी कल्पना नहीं कर सकते. मैं आपको उससे ज्यादा प्यार करती हूं. आप सबसे स्ट्रांग मैन हैं. मैं खुद को भाग्यशाली समझती हूं, क्योंकि मैं आपको पापा कह सकती हूं. लव यू पापा. 

Advertisement

खुशी कपूर ने भी शेयर की तस्वीर

एक ओर जहां बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने वीडियो शेयर किया है. वहीं खुशी कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कोलाज फोटो लगाई है. खुशी कपूर की ब्लैक एंड व्हाइट पिक्चर में पिता-बेटी के अटूट प्यार की झलक है. पापा बोनी कपूर को बर्थडे विश करते हुए खुशी लिखती, मेरे हीरो को हैप्पी बर्थडे. मैं दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करती हूं. 

खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर की सोशल मीडिया पोस्ट बता रही हैं कि बोनी कपूर एक अच्छे पिता और दोस्त का फर्ज निभाना बखूबी जानते हैं. फैंस भी एक्ट्रेस की पोस्ट पर बोनी कपूर को बर्थडे विश कर रहे हैं. अब जब सब बोनी कपूर जन्मदिन की बधाई दे चुके हैं, तो हम भी बिना देरी किये कह देते हैं, हैप्पी बर्थडे बोनी कपूर. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement