World Cadet Championship: प्रिया मलिक ने जीता गोल्ड मेडल, करीना-सारा संग सेलेब्स ने दी बधाई

प्रिया मलिक की यह जीत देशभर का गौरव बढ़ाने वाली हैं. देशभर के लोग सोशल मीडिया पर प्रिया मलिक की सराहना कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं. सेलेब्स जैसे करीना कपूर खान से लेकर सारा अली खान, अभिषेक बच्चन और अन्य ने प्रिया मलिक को बधाई देते हुए उनकी तारीफ की है.

Advertisement
रेसलर प्रिया मलिक, करीना कपूर खान रेसलर प्रिया मलिक, करीना कपूर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST
  • रेसलर प्रिया मलिक ने जीत गोल्ड मेडल
  • प्रिया को बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाई
  • करीना संग अन्य सेलेब्स ने किया ट्वीट

भारतीय रेसलर प्रिया मलिक ने वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप में भारत को बड़ी जीत दिलवाई है. हंगरी के बुडापेस्ट में हो रही इस चैंपियनशिप में प्रिया मलिक ने गोल्ड मेडल जीता है. रविवार को प्रिया मलिक ने 73 किलोग्राम केटेगरी में बेलरस की रेसलर Kseniya Patapovich को 5-0 से मात दी. 

करीना संग सेलेब्स ने दी प्रिया को बधाई

प्रिया मलिक की यह जीत देशभर का गौरव बढ़ाने वाली हैं. देशभर के लोग सोशल मीडिया पर प्रिया मलिक की सराहना कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं. सेलेब्स जैसे करीना कपूर खान से लेकर सारा अली खान, अभिषेक बच्चन और अन्य ने प्रिया मलिक को बधाई देते हुए उनकी तारीफ की है. देखें सेलेब्स के ट्वीट और इंस्टा पोस्ट: 

Advertisement

Tokyo Olympics 2020: मीराबाई चानू के फेवरेट स्टार हैं सलमान, एक्टर ने उन्हें कहा 'असली दबंग'

मीराबाई ने जीता था सिल्वर मेडल

बता दें कि प्रिया मलिक के अलावा वेट लिफ्टर मीराबाई चानू ने भी भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया है. टोक्यो में चल रहे ओलंपिक 2020 में शनिवार को मीराबाई चानू ने महिलाओं की 49 किलोग्राम केटेगरी में सिल्वर मेडल जीता. ऐसे में वह शनिवार के दिन की सुपरस्टार रहीं, जिन्हें देश के लोगों और फिल्म इंडस्ट्री के सितारों की सराहना मिली. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement