कविता का क्रेडिट न मिलने पर महिला ने टोका तो बिग बी ने मांगी माफी, शेयर की थी पोस्ट

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक कविता शेयर की मगर वे अनजाने में कविता किसकी है ये मेंशन करना भूल गए. हालांकि बाद में पोएट के कहने पर उन्होंने नाम मेंशन किया और माफी मांगी.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपने विचार और किस्से-कहानियां फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. साहित्य से अमिताभ बच्चन का गहरा लगाव रहा है. कभी अपने बाबूजी हरिवंश राय बच्चन जी की तो कभी किसी और कवि की कविताएं शेयर कर वे अपने फैन्स का मार्गदर्शन करते हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक कविता शेयर की मगर वे अनजाने में कविता किसकी है ये मेंशन करना भूल गए. हालांकि बाद में पोएट के कहने पर उन्होंने नाम मेंशन किया और माफी मांगी.

Advertisement

दरअसल अमिताभ बच्चन ने हाल ही में स्पेशल चाय को लेकर एक कविता शेयर की जिसमें खुशहाली, अच्छे विचार और ढेर सारी हंसी शामिल थी. अमिताभ द्वारा शेयर की गई इस कविता को खूब पसंद किया गया. जब इस कविता की पोएट तिशा अग्रवाल को इस बारे में पता चला कि अमिताभ बच्चन ने उनकी कविता बिना क्रेडिट दिए शेयर की है तो उन्होंने कमेंट में बिग बी से विनम्रता से ये गुजारिश की कि उन्हें कविता का क्रेडिट दिया जाए.

 

देखें: आजतक LIVE TV

अमिताभ ने कहा मैं अंजान था

अब अमिताभ बच्चन ने ट्वीट में महिला से माफी मांगी है. उन्होंने लिखा- तिशा जी, मुझे हाल ही में ये पता चला है कि मैंने हाल ही में एक कविता शेयर की है जो आपके द्वारा लिखी गई है. मैं माफी चाहता हूं कि मैंने आपको इसका क्रेडिट नहीं दिया. मुझे पता नहीं था. किसी ने मुझे व्हाट्सएप पर भेजा, मुझे अच्छी लगी तो मैंने शेयर कर दी. सॉरी. अमिताभ के सॉरी का जवाब देते हुए महिला ने कहा- आपकी महानता की शुक्रगुजार हूं. मुझे आपकी माफी नहीं चाहिए सर, बस प्यार और आशिर्वाद चाहिए. मेरे लिए ये गर्व की बात है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement