बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपने विचार और किस्से-कहानियां फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. साहित्य से अमिताभ बच्चन का गहरा लगाव रहा है. कभी अपने बाबूजी हरिवंश राय बच्चन जी की तो कभी किसी और कवि की कविताएं शेयर कर वे अपने फैन्स का मार्गदर्शन करते हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक कविता शेयर की मगर वे अनजाने में कविता किसकी है ये मेंशन करना भूल गए. हालांकि बाद में पोएट के कहने पर उन्होंने नाम मेंशन किया और माफी मांगी.
दरअसल अमिताभ बच्चन ने हाल ही में स्पेशल चाय को लेकर एक कविता शेयर की जिसमें खुशहाली, अच्छे विचार और ढेर सारी हंसी शामिल थी. अमिताभ द्वारा शेयर की गई इस कविता को खूब पसंद किया गया. जब इस कविता की पोएट तिशा अग्रवाल को इस बारे में पता चला कि अमिताभ बच्चन ने उनकी कविता बिना क्रेडिट दिए शेयर की है तो उन्होंने कमेंट में बिग बी से विनम्रता से ये गुजारिश की कि उन्हें कविता का क्रेडिट दिया जाए.
अमिताभ ने कहा मैं अंजान था
अब अमिताभ बच्चन ने ट्वीट में महिला से माफी मांगी है. उन्होंने लिखा- तिशा जी, मुझे हाल ही में ये पता चला है कि मैंने हाल ही में एक कविता शेयर की है जो आपके द्वारा लिखी गई है. मैं माफी चाहता हूं कि मैंने आपको इसका क्रेडिट नहीं दिया. मुझे पता नहीं था. किसी ने मुझे व्हाट्सएप पर भेजा, मुझे अच्छी लगी तो मैंने शेयर कर दी. सॉरी. अमिताभ के सॉरी का जवाब देते हुए महिला ने कहा- आपकी महानता की शुक्रगुजार हूं. मुझे आपकी माफी नहीं चाहिए सर, बस प्यार और आशिर्वाद चाहिए. मेरे लिए ये गर्व की बात है.
aajtak.in