Bobby Deol ने शेयर की बचपन की अनसीन फैमिली फोटो, Dharmendra को याद आए गुजरे लम्हें

बॉबी देओल अपने बचपन की इस अनसीन फोटो में काफी क्यूट लग रहे हैं. फोटो में धर्मेंद्र के अलावा उनकी दोनों बहने अजीता और विजीता भी खास पोज में नजर आ रही हैं. यह तस्वीर किसी हिल स्टेशन की है. बॉबी देओल ने अपनी इस एडोरेबल फोटो को कई सारी हार्ट इमोजी के साथ शेयर किया है. 

Advertisement
धर्मेंद्र संग बॉबी देओल की बचपन की फोटो धर्मेंद्र संग बॉबी देओल की बचपन की फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST
  • बॉबी देओल ने शेयर की बचपन की अनसीन फोटो
  • बॉबी की फोटो पर धर्मेंद का स्पेशल रिएक्शन
  • फोटो पर अभिषेक बच्चन ने भी दिया प्यार

बॉलीवुड सेलेब्स की बचपन की क्यूट फोटोज फैंस के लिए स्पेशल ट्रीट होती हैं. फैंस यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि आखिर उनके फेवरेट स्टार्स अपने बचपन के दिनों में कैसे दिखते थे. फैंस की इसी ख्वाहिश को बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने पूरा कर दिया है. बॉबी देओल ने अपने पिता और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र संग अपनी चाइल्डहुड फोटो शेयर करके फैंस को ट्रीट दी है.

Advertisement

बॉबी की फोटो ने जीता फैंस का दिल
बॉबी देओल अपने बचपन की इस अनसीन फोटो में काफी क्यूट लग रहे हैं. फोटो में धर्मेंद्र के अलावा उनकी दोनों बहने अजीता और विजेता भी खास पोज में नजर आ रही हैं. यह तस्वीर किसी हिल स्टेशन की है. बॉबी देओल ने अपनी इस एडोरेबल फोटो को कई सारी हार्ट इमोजी के साथ शेयर किया है. 

 दुल्हन बनीं Patralekhaa ने हाथों में नहीं लगाई मेहंदी, इस बंगाली ट्रेडिशन को किया फॉलो

Rajkummar Rao-Patralekhaa wedding outfits: लाल जोड़े में पत्रलेखा-सिल्क कुर्ते में राजकुमार राव, कपल के वेडिंग आउटफिट पर फिदा हुए फैंस

बॉबी की फोटो पर धर्मेंद्र का आया खास रिएक्शन
बॉबी देओल की यह अनसीन फोटो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फैंस से लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स तक एक्टर की फोटो पर प्यार लुटा रहे हैं. बच्चों संग अपनी पुरानी फोटो को देखकर धर्मेंद्र भी काफी खुश और एक्साइटेड दिखे. उन्होंने बॉबी की फोटो पर कमेंट करके अपना खास रिएक्शन दिया. एक्टर ने लिखा- मेरे डार्लिंग बच्चों को बहुत सारा प्यार. लवली मेमोरीज. इसके साथ धर्मेंद्र ने कई सारी हार्ट इमोजी भी बनाई हैं.

Advertisement

अभिषेक बच्चन, दर्शन कुमार ने भी बॉबी की तस्वीर पर हार्ट इमोजी के साथ अपना प्यार दिया है. बॉबी देओल अक्सर ही अपनी फैमिली के साथ स्पेशल फोटोज शेयर करते रहते हैं और उनके लिए अपने अनकंडिशनल लव को बयां करते हैं. 

अपने 2 में भाई संग दिखेंगे बॉबी देओल
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी देओल और बॉबी देओल जल्द ही एक साथ फिल्म अपने 2 में नजर आएंगे. इसके अलावा बॉबी को 'क्लास ऑफ 83' और 'आश्रम' जैसी वेब सीरीज में उनकी भूमिकाओं के लिए भी काफी सराहना मिली है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement