बिग बॉस 14 के घर में अली गोनी दोबारा एंट्री लेने के बाद से राहुल वैद्य के साथ ज्यादा समय बिता रहे हैं. घर में दोनों मिलकर मस्ती करते तो दिखते ही हैं, साथ ही टास्क के दौरान दोनों एक साथ प्लानिंग भी करते हैं. घर में अली गोनी अब जैस्मिन भसीन के साथ नहीं राहुल वैद्य के साथ मिलकर गेम खेल रहे हैं. इस बीच दोनों घर की शांति भंग करने के लिए भी कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस वजह के चलते ही राहुल वैद्य और एली गोनी को घरवालों ने सजा भी दे दी है.
अली-राहुल को हुई जेल
बिग बॉस खबरी के मुताबिक, कैप्टेंसी टास्क के बाद जब दो लोगों को जेल भेजने की बारी आई तो घरवालों ने आपसी सहमति से अली गोनी और राहुल वैद्य का ही नाम लिया. घरवालों को लगा कि जेल में जाकर ये दोनों शांत रहेंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. जेल में बंद होने के बाद भी अली गोनी और राहुल वैद्य जमकर मस्ती करते हुए नजर आए. दोनों की जेल में बैठे हुए फोटो भी सामने आई है.
ट्विटर ले रहा चुटकी, चल रहा घमासान
साथ ही अली और राहुल वैद्य को जमकर ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा. ट्विटर पर #Pappu ट्रेंड हो रहा है. राहुल वैद्य को हेटर्स पप्पू कह रहे हैं और अली गोनी गुंडा. दोनों के जेल जाने पर खुशी जताई जा रही है और खूब मजाक भी बनाया जा रहा है. वहीं राहुल वैद्य के फैन्स #RahulIsTheBest हैशटैग चला रहे हैं. बता दें कि अली गोनी की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद जैस्मिन भसीन का गेम तो खराब ही हुआ है. साथ ही रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के साथ उनकी दोस्ती में भी दरार आई है.
वैसे अब बिग बॉस के घर में भूत की एंट्री भी हो चुकी हैं. नए प्रोमो में दिखाया गया है कि राखी सावंत में जुली नाम की भूतनी घुस गई हैं. राखी जबसे बिग बॉस के घर में आई हैं उन्होंने जनता का खूब मनोरंजन किया है लेकिन अब वह एंटरटेन नहीं बल्कि घरवालों और दर्शकों को डराने में लग गई हैं. राखी अचानक से अजीब हरकतें करने लगी हैं. सोशल मीडिया पर राखी की अजीब हरकतों वाला वीडियो वायरल हो रहा है.
aajtak.in