'मेरी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव, अगर बिग बॉस बुलाते हैं, तो रेडी हूं': विशाल कोटियन 

बिग बॉस 15 के एक्स कंटेस्टेंट विशाल कोटियन की वापसी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है. विशाल ने आजतक से अपनी एंट्री को लेकर खुलासा किया है. इसके अलावा विशाल शो से जुड़ी कई दिलचस्प सवालों का जवाब देते हैं.

Advertisement
विशाल कोटियान विशाल कोटियान

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST
  • बिग बॉस में दोबारा एंट्री को लेकर विशाल ने कही ये बात
  • चाहते हैं कोई जंगलवासी ही जीते ट्रॉफी

Big Boss15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर विशाल कोटियान का नाम सोशल मीडिया पर काफी जोर-शोर से ट्रेंड कर रहा है. दरअसल अफवाह यह है कि विशाल बिग बॉस के घर पर एंट्री कर सकते हैं, फिलहाल उनके कोविड पॉजिटिव होने की वजह से यह आइडिया ड्रॉप कर दिया गया है. अब विशाल के विकल्प के रूप में एक्स कंटेस्टेंट की तलाश जारी है.

Advertisement

आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान विशाल ने बताया, बिग बॉस की एंट्री और एग्जिट का किसी को पता नहीं होता है. कब कौन बाहर आ जाता है और कब किस की एंट्री हो जाती है, यह सोचना मुश्किल है. रही बात मेरी रिपोर्ट की, तो मैंने दो-दो जगह अपना टेस्ट दिया था और दोनों ही जगह नेगेटिव आया हूं. तो बता दूं, मैं कोविड नेगेटिव के साथ-साथ फिट हूं. मैंने इंस्टाग्राम पर भी इसपर पोस्ट कर दिया है. मेरी रिपोर्ट्स लोग मेरी इंस्टा स्टोरी पर जाकर देख सकते हैं.

इशारों-इशारों में Umar Riaz ने कही दिल की बात, लिखा- मैं करूं तो साला कैरेक्टर ढीला है

 

9 महीने के बेटे के कोरोना संक्रमित होने पर शॉक्ड थीं TV एक्ट्रेस Aditi Malik, बताया कैसे रखा ध्यान

दोबारा एंट्री पर खुद के लिए ही खेलूंगा

Advertisement

बिग बॉस एंट्री पर विशाल कहते हैं, मैं फिट तो हूं, अब देखता हूं कि वहां से कॉल आता है या नहीं, ये उनका डिसीजन होगा. मैं तो पूरी तरह से तैयार हूं. हां, मैं दोबारा बिग बॉस जरूर जाना चाहूंगा. मेरी कोई भी स्ट्रैटेजी नहीं होगी. मैं जैसा था, वैसा ही रहूंगा. सच कहूं, तो बाहर आने के बाद मैंने अपना कोई भी ऐपिसोड नहीं देखा है. हां, मैं वीकेंड का वार देखता हूं. मैं उन्हें बाहर से सपोर्ट करता हूं. मैं घर से बाहर आया, तो मेरा सबसे बहुत अच्छा रिश्ता था और बाहर भी उनसे वैसे ही रहूंगा. घरवाले भी मुझे कई लोग मिस कर रहे हैं. इस बार जाऊंगा, तो अपने लिए ही जाऊंगा और किसी को सपोर्ट नहीं करूंगा. मैं वहां किसी का सपोर्टर बनकर नहीं रहने वाला हूं. गेम अपनी जगह और रिश्ता अपनी जगह होगा.

उमर के एक्जिट को अनफेयर बताना सही नहीं

देखिए जब भी कोई एविक्शन होता था, तो वो कंटेस्टेंट दो तीन दिन ट्रेंड करता है. फैंस को लगता है कि उसके फेवरेट कंटेस्टेंट संग नाइंसाफी हुई है. जो इन दिनों उमर के साथ हो रहा है. उमर मेरा अच्छा दोस्त है.मेरे एविक्शन के वक्त ब्रिंग बैक विशाल, वी वॉन्ट विशाल जैसे हैशटैग ट्रेंड हुए थे. हालांकि मेरा एविक्शन तो बहुत ही अजीब तरीके से हुआ था, मीडिया ने मुझे बॉटम 6 में डाला था. मुझे बस दो घंटे का वक्त दिया था और मुझे निकाल दिया था.

Advertisement

उमर ने अग्रेशन दिखाया था, जो फॉर्मैट पर फिट नहीं बैठता था. उमर के पास फिर भी चार दिन का वक्त था, तो जनता ने ही उन्हें वोट नहीं दिया. इसलिए उसे अनफेयर बताना सही नहीं है. हालांकि यह शो ऐसा है कौन जीता वो मायने नहीं रखता है, किसने कितनी छाप छोड़ी है, वो जरूरी है. उमर से बातचीत पर विशाल कहते हैं, उमर जब से हाउस से बाहर आया है, हमारी बातचीत नहीं हुई है. मैं करूंगा, उसका जो पर्सनल नंबर है, वो किसी कारण से बंद है. मैंने उसके भाई का नंबर लिया है, मैं एक दो दिन में कॉल कर उससे कनेक्ट होऊंगा.

मैं चाहूंगा कि करण या तेजा जीते  ट्रॉफी

विशाल ने कहा- अगर मैं नहीं जाता हूं, तो मैं चाहूंगा कि बिग बॉस की ट्रॉफी के टॉप थ्री दावेदार बता दूं. मैं शमिता, करण और तेजस्वी को देखता हूं. इनमें से भी मैं चाहूंगा कि जो जंगलवासी हैं, वो ट्रॉफी लेकर जाएं यानी करण या तेजा. तब लगेगा कि हमारी सभी जगंलवासियों की जीत हुई है.

ये भी पढ़ें..

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement