Pawan Singh- Ravi Kishan के फैंस के लिए गुड न्यूज, कल रिलीज होगी फिल्म 'मेरा भारत महान'

'मेरा भारत महान'फिल्म में पवन सिंह का नायाब एक्शन देखने को मिलने वाला है, तो देशभक्ति का जज्बा भी शानदार होने वाला है. रवि किशन की भूमिका बेहद खास है. लंबे समय बाद वे भोजपुरी स्क्रीन पर दिखेंगे और वो भी नए अंदाज में, जिसकी एक झलक ट्रेलर में मिल चुकी है.

Advertisement
पवन सिंह की फिल्म का पोस्टर पवन सिंह की फिल्म का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST
  • एकसाथ आएंगे पवन सिंह-रवि किशन
  • कब रिलीज होगी फिल्म मेरा भारत महान
  • मूवी के पोस्टर्स वायरल

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और गोरखपुर के सांसद और मेगा स्टार रवि किशन की भोजपुरी फिल्म 'मेरा भारत महान' का फैंस को लंबे समय से इंतजार है. फिल्म कब रिलीज हो रही है इसका खुलासा हो गया है. पवन सिंह और रवि किशन के फैंस के इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि 'मेरा भारत महान' 27 मई को रिलीज होने वाली है.

Advertisement

मूवी में दिखेगा देशभक्ति का जज्बा

इस फिल्म में पवन सिंह का नायाब एक्शन देखने को मिलने वाला है, तो देशभक्ति का जज्बा भी शानदार होने वाला है. वहीं, रवि किशन अपने अनोखे अंदाज में नजर आने वाले हैं. मूवी में रवि किशन की भूमिका बेहद खास है. लंबे समय बाद वे भोजपुरी स्क्रीन पर दिखेंगे और वो भी नए अंदाज में, जिसकी एक झलक ट्रेलर में मिल चुकी है.

Karan Johar Birthday Party: Aishwarya Rai को देख यूजर्स ने दी सलाह, बोले- मत जाओ, Salman Khan भी यहीं हैं

फिल्म को लेकर निर्माता बिपुल सत्यजीत राय और निर्देशक देवेंद्र तिवारी ने बताया कि मूवी की रिलीज का यह सही समय है. हमने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. हमारी फिल्म का वितरण रेणु विजय फिल्म एंटरटेनमेंट निशांत उज्जवल कर रहे हैं. यह फिल्म सभी को सिनेमाघरों में जाकर देखना चाहिए, तभी आप फिल्म को एन्जॉय कर पाएंगे. 

Advertisement

ब्लेजर संग ब्रा पहनकर करण जौहर की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं Malaika Arora, हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- टॉप पहनना भूल गई

फिल्म 'मेरा भारत महान' के निर्देशक देवेन्द्र तिवारी हैं. फिल्म में रवि किशन, पवन सिंह, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, गरिमा परिहार, कमांडो अर्जुन यादव , अवकाश यादव और बीना यादव मुख्य भूमिका में हैं. लेखक अरविद तिवारी हैं. संगीतकार छोटे बाबा हैं. गीतकार अरुण बिहारी, अरविन्द तिवारी, प्रकाश बारूद, राजेश मिश्रा और विनय निर्मल हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. डीओपी देवेन्द्र तिवारी हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement