Badhaai Do Trailer: पीटी टीचर और पुलिस ऑफिसर की अतरंगी है प्रेम कहानी, 'बधाई दो' का ट्रेलर रिलीज

फिल्म के निर्माता पावरहाउस अभिनेता राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर को पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ ला रहे हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक होगी और इस बात का अंदाजा ट्रेलर से लगाया जा सकता है.

Advertisement
बधाई दो बधाई दो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST
  • 11 फरवरी को 'बधाई दो' होगी रिलीज
  • शानदार है फिल्म का ट्रेलर

जंगली पिक्चर्स इस बार 'बधाई हो' की फ्रेंचाइजी 'बधाई दो' के साथ मनोरंजन करने के लिए तैयार है. फिल्म के निर्माता पावरहाउस अभिनेता राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर को पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ ला रहे हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक होगी और इस बात का अंदाजा ट्रेलर से लगाया जा सकता है. दोनों की ऑनस्क्री केमिस्ट्री बेहद कमाल की नजर आ रही है. बीते दिन फिल्म के निर्माताओं ने राजकुमार और भूमि की फिल्म 'बधाई दो' का फर्स्ट लुक जारी किया था. अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 

Advertisement

फिल्म का ट्रेलर रिलीज
'बधाई दो' में भी आपको 'बधाई हो' की ही तरह ह्यूमर देखने को मिलेगा. फिल्म 'बधाई हो' में दिखाया गया है कि कैसे एक अधेड़ उम्र के जोड़े का प्यार मजेदार स्थितियों से गुजरता है. उसी तरह 'बधाई दो' एक असामान्य रिलेशनशिप के बारे में है. कॉमेडी ऑफ एरर सिचुएशन के माध्यम से अपनी कहानी बयां करते हैं. जाहिर है, जहां शादी और कॉमेडी है, वहां एक बच्चा भी होगा ही! 

ट्रेलर राजकुमार और भूमि के बीच एक वैवाहिक सेटिंग के इर्द-गिर्द घूमता है, जहां इन दोनों के बीच कई राज खुलते हैं. शादी कन्वीनियंस के आधार पर होती है, लेकिन रहते दोनों रूममेट्स के तौर पर हैं. भूमि पेडनेकर एक पीटी टीचर की भूमिका निभाती नजर आती हैं. फिल्म में न केवल कॉमेडी और इमोशन्स मिलेंगे, बल्कि यह फैमिली ड्रामा आपको खूब गुदगुदाएगी भी. 

Advertisement

मिलिए बधाई 2 के 'सुमी' और 'शारदुल' से, दो दीवाने चले जिंदगी बनाने

हर्षवर्धन कुलकर्णी द्वारा निर्देशित फिल्म, सिनेमाघरों में इस साल रिलीज होने वाली सबसे प्रतीक्षित फैमिली एंटरटेनर में से एक है. राजकुमार और भूमि के अलावा, इस फैमिली एंटरटेनर में सीमा पाहवा, शीबा चड्ढा, लवलीन मिश्रा, नितीश पांडे, शशि भूषण जैसे अनुभवी कलाकारों की टोली नजर आएगी जो कहानी को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यह फिल्म 11 फरवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement