'बाजीगर' के इस पॉपुलर सीन में शाहरुख की जगह है कोई और? डायरेक्टर ने इस वजह से बॉडी डबल के साथ किया था शूट

'बाजीगर' के बहुत सारे हिस्से फैन्स को बहुत ज्यादा पसंद हैं. मगर फिल्म के टाइटल ट्रैक 'बाजीगर ओ बाजीगर' में जोरो जैसे लुक में ब्लैक केप, हैट और चेहरे पर मास्क लगाए हुए, घोड़े पर चढ़कर आते शाहरुख का एक अलग फैन बेस है. लेकिन अब डायरेक्टर ने इस सीन पर एक दिलचस्प खुलासा किया है.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के करियर में फिल्म 'बाजीगर' एक आइकॉनिक फिल्म है. इस फिल्म में एंटी-हीरो किरदार करने वाले शाहरुख को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था. सलमान खान, अक्षय कुमार, अनिल कपूर और अरबाज खान के रिजेक्ट करने के बाद शाहरुख को 'बाजीगर' का लीड रोल मिला था. 

वैसे तो इस फिल्म के बहुत सारे हिस्से फैन्स को बहुत ज्यादा पसंद हैं. मगर फिल्म के टाइटल ट्रैक 'बाजीगर ओ बाजीगर' में जोरो जैसे लुक में ब्लैक केप, हैट और चेहरे पर मास्क लगाए हुए, घोड़े पर चढ़कर आते शाहरुख का एक अलग फैन बेस है. 'बाजीगर' के फैन्स शाहरुख के इस लुक की खूब चर्चा करते हैं. मगर क्या आपको पता है कि फिल्म के इस सीक्वेंस में आपको जो शख्स घोड़े पर बैठा दिख रहा है, वो शाहरुख नहीं है? 'बाजीगर' के डायरेक्टर्स अब्बास-मस्तान ने अब ये मजेदार खुलासा किया है.
 
इस वजह से बिना शाहरुख के शूट हुआ घोड़े वाला सीन 
हाल ही में रेडियो नशा के एक फैन इंटरेक्शन में अब्बास-मस्तान से पूछा गया कि शाहरुख इस गाने के शूट के दौरान घोड़े से गिरे तो नहीं थे? क्योंकि उन्होंने कई बार बताया है कि उन्हें घोड़ों से बहुत डर लगता है. इसका जवाब देते हुए अब्बास-मस्तान ने बताया कि इस लुक में शाहरुख का फेस सही से दिखना ही नहीं था, इसलिए उन्होंने घोड़े के साथ वाले सीन्स को उनके बॉडी डबल के साथ शूट कर लिया था. मस्तान ने बताया, 'उन्होंने एक रोब, एक हैट और चेहरे पर मास्क पहना था और उनकी आंखें ढंकी हुई थीं. घुड़सवारी का काम घोड़े के मालिक ने किया, जो एक बॉडी डबल था.' 

Advertisement

शाहरुख ने इस सीन का एक हिस्सा खुद शूट तो किया, मगर बिना घोड़े के. फिर भी वो ऐसी एक्टिंग करते दिखते हैं कि जनता को पता ही नहीं चला कि असल में शाहरुख के साथ घोड़ा था ही नहीं. मस्तान ने आगे बताया, 'जब गाना खत्म होता है, वो मुड़ते हैं और कैमरे से दूर जा रहे हैं, वो एक स्लोप से उतर रहे हैं, वहां घोड़ा है ही नहीं लेकिन शाहरुख ने ऐसा एक्ट किया जैसे वो घुड़सवारी कर रहे हैं. उन्होंने इतना अच्छा परफॉर्म किया था.' 

बनेगा 'बाजीगर' का सीक्वल?
इस इंटरेक्शन में फैन्स ने याद दिलाया कि शाहरुख और अक्षय दोनों को उनके नाम 'बाजीगर' और 'खिलाड़ी' अब्बास-मस्तान की फिल्मों से मिले हैं. अब्बास मस्तान की डायरेक्टर जोड़ी से फैन्स ने कहा कि उन्हें 'बाजीगर' का सीक्वल बनाना चाहिए. ये सलाह सुनने के बाद मस्तान ने तुरंत कहा, 'आपके पास कहानी है तो दीजिए, जरूर बनाएंगे.' 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement