टीवी पर डेब्यू करेंगी तमन्ना भाटिया, कुकिंग शो होस्ट करने की चर्चा

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया कई हिंदी मूवीज में भी काम कर चुकी हैं. लेकिन बॉलीवुड में वे अपनी पहचान नहीं बना पाईं. तमन्ना साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. तमन्ना प्रभास के साथ फिल्म बाहुबली में नजर आई थीं. उनके रोल को काफी पसंद किया गया था.

Advertisement
तमन्ना भाटिया तमन्ना भाटिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के फैंस के लिए गुडन्यूज है. फिल्मों में अपना जलवा दिखाने के बाद अब तमन्ना टीवी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. खबरें हैं कि तमन्ना टीवी पर एक कुकिंग शो होस्ट करने वाली हैं.

कुकिंग शो होस्ट करेंगी तमन्ना!
ये शो तेलुगू चैनल पर टेलीकास्ट होगा, जो कि मास्टर शेफ की तरह होगा. तमन्ना भाटिया के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने ये शो साइन कर लिया है. जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी. टॉलीवुड डॉट नेट की रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना भाटिया जल्द ही शो की शूटिंग शुरू करेंगी.  

Advertisement

Fat To Fit: कोरोना में बढ़ा आदित्य नारायण का वजन, 2 महीने में गायब
 

तमन्ना भाटिया को आखिरी बार वेब सीरीज नवंबर स्टोरी में देखा गया. तमन्ना भाटिया इन दिनों हिंदी ब्लॉकबस्टर मूवी अंधाधुन की रीमेक में काम कर रही हैं. इसमें उनके अपोजिट नितिन और नाभा नतेश नजर आएंगे. तमन्ना भाटिया फिल्म में तब्बू का रोल अदा करेंगी. वहीं नितिन आयुष्मान खुराना का रोल निभाएंगे.

बोल्ड शोज ऑफर होने पर बोले पारस छाबड़ा- पोर्न स्टार नहीं एक्टर बनना चाहता हूं
 

पहले खबरें थीं कि मेकर्स ने तब्बू के रोल के लिए राम्या कृष्णन को अप्रोच किया था. लेकिन बाद में तमन्ना को इस रोल के लिए फाइनल कर दिया गया. मूवी में निगेटिव किरदार निभाने को लेकर तमन्ना भी काफी एक्साडटेड हैं. एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया कई हिंदी मूवीज में भी काम कर चुकी हैं. लेकिन बॉलीवुड में वे अपनी पहचान नहीं बना पाईं. तमन्ना साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. तमन्ना प्रभास के साथ फिल्म बाहुबली में नजर आई थीं. उनके रोल को काफी पसंद किया गया था.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement