बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना आज इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. कभी इंडस्ट्री में सक्सेसफुल आउटसाइडर्स में शाहरुख खान का नाम लिया जाता था और आज मौजूदा समय में इस संदर्भ में आयुष्मान का नाम लिया जाता है. ऐसा नहीं है कि शाहरुख को जनता ने भुला दिया. मगर इस बात से नकारा नहीं जा सकता है कि आयुष्मान ने भी शाहरुख की तरह ही आउटसाइडर होते हुए लोगों के दिलों में खास स्थान हासिल कर लिया है. एक्टर अपनी मूवीज के सलेक्शन के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में वे चंडीगढ़ करे आशिकी मूवी में नजर आए थे. हाल ही में इसका एक फनी बीटीएस वीडियो सामने आया है.
बीटीएस वीडियो में मस्ती
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो आयुष्मान और वाणी कपूर की मूवी चंडीगढ़ करे आशिकी की शूटिंग के दौरान का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मूवी की कास्ट और क्रू शूटिंग के बीच में मस्ती करती नजर आ रही है. आयुष्मान खुराना हमेशा की तरह काफी कूल नजर आ रहे हैं और वाणी कपूर भी उनकी कंपनी एंजॉय कर रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि आयुष्मान शूटिंग के दौरान कास्ट संग एंजॉय कर रहे हैं. वे गाना गुनगुनाते नजर आ रहे हैं. वहीं वाणी कपूर भी अपने कोस्टार्स संग पंजा लड़ाती नजर आ रही हैं. वे एक्टर अभिषेक बजाज संग पंजा लड़ाती नजर आ रही हैं और हार भी जाती हैं. फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर भी वीडियो में कभी कास्ट को गाइड करते तो कभी कास्ट संग मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
'Bachchan Pandey' के सेट पर लगी आग, फिल्म के पैचवर्क पर चल रहा था काम
कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं आयुष्मान
चंडीगढ़ करे आशिकी फिल्म की बात करें तो ये मूवी 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. मगर फिल्म उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म करने में नाकामियाब रही. फिल्म 30 करोड़ की कमाई भी ना कर सकी. मूवी का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना के पास इस समय 3 फिल्में हैं. वे डॉक्टर जी, अनेक और एक्शन हीरो जैसी मूवीज में नजर आएंगे.
aajtak.in