लगातार तीन फिल्में हुई फ्लॉप, खतरे में आयुष्मान खुराना का करियर, ड्रीम गर्ल 2 से पार लगेगी नैया?

आयुष्मान ने इसी के साथ ड्रीम गर्ल 2 की सक्सेस प्रीडिक्शन को लेकर भी बात की और कहा- एकता एक स्मार्ट प्रोड्यूसर हैं और उन्होंने एक ही इंसान से एक्टर और एक्ट्रेस दोनों का काम करवा लिया है. और मैं चाहता हूं कि इस बार बेस्ट एक्ट्रेस के नॉमिनेशन में मेरा नाम हो.

Advertisement
ड्रीम गर्ल 2: आयुष्मान खुराना ड्रीम गर्ल 2: आयुष्मान खुराना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

आयुष्मान खुराना की ड्रीमगर्ल 2 का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. इसने सबके एक्साइटमेंट को लेवल खूब बढ़ा दिया है. पूजा के किरदार में आयुष्मान ने जान फूंक दी है. इस फिल्म से एक्टर को काफी उम्मीदे हैं. एक्टर की पिछली तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप साबित हुई थीं. तो ये फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है. हाल ही में एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने इस बारे में बात की. 

Advertisement

ड्रीम गर्ल पूरा करेगी ड्रीम

आयुष्मान खुराना कितने टैलेंटेड एक्टर हैं, ये किसी से छुपा नहीं है. उनकी हर फिल्म एक सोशल मैसेज देने वाली होती है. वो अपनी हर फिल्म से कुछ ना कुछ नया कर ही जाते हैं. बावजूद इसके उनकी पिछली रिलीज तीन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई धमाल नहीं मचा पाई. अनेक, डॉक्टर जी, और एन एक्शन हीरो तीनों को ही जनता ने नकार दिया. हालांकि क्रिटिक्स ने इन फिल्मों को अच्छे रिव्यू दिए. आयुष्मान इस वक्त अपने करियर में बुरे दौर से गुजर रहे हैं. इस बारे में उन्होंने न्यूज 18 से बात की और बताया कि वो वक्त बुरा था लेकिन अब सब अच्छा होगा. 

आयुष्मान ने कहा- यह सब सही समय और सही जगह पर होने के बात है. यह एक पहेली की तरह है और आपको इसमें फिट होने की जरूरत होती है. मुझे लगता है कि (इन फिल्मों का) समय सही नहीं था. साथ ही, मेरा मानना है कि इन सभी फिल्मों को अच्छे रिएक्शन्स मिले हैं और यह इसपर भी निर्भर करता है कि फिल्म को कितने लंबे समय के लिए याद किया जाएगा. इन सभी फिल्मों को उनका हक मिलेगा. उदाहरण के लिए, जब अनिल लम्हें रिलीज हुई, तो यह चली नहीं लेकिन आज यह हमारी पसंदीदा फिल्मों में से एक है.

Advertisement

एकता ने करवाया दो एक्टर्स का काम

आयुष्मान ने इसी के साथ ड्रीम गर्ल 2 की सक्सेस प्रीडिक्शन को लेकर भी बात की और कहा- एकता एक स्मार्ट प्रोड्यूसर हैं और उन्होंने एक ही इंसान से एक्टर और एक्ट्रेस दोनों का काम करवा लिया है. और मैं चाहता हूं कि इस बार बेस्ट एक्ट्रेस के नॉमिनेशन में मेरा नाम हो. हालांकि इसके बाद आयुष्मान थोड़ा सीरियस हो गए और कहा- ये रोल मिलना बहुत मुश्किल नहीं है, क्योंकि उन्हें बस थोड़ा सा वजन कम करना था.  मेरे मेटाबोलिज्म की वजह से मुझे वजन कम करने में कोई दिक्कत नहीं हुई. 

आयुष्मान ने कहा- इस फिल्म में काम करने के बाद मैं महिलाओं और अपनी को-एक्ट्रेस की और इज्जत करने लगा हूं. उनकी रिस्पेक्ट और हाई हो गई है. आयुष्मान के साथ ड्रीम गर्ल 2 में अनन्या पांडे भी लीड रोल में हैं. वहीं अन्नू कपूर इस बार भी उनके पिता का रोल करते नजर आएंगे. ड्रीम गर्ल 2 2019 में आई ड्रीम गर्ल का सीक्वल है. उस वक्त आयुष्माम की को-स्टार नुसरत भरूचा थीं. फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है, जो कि 25 अगस्त को थियेटर में रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement