एक्टर अर्जुन कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. अर्जुन की स्टाइलिश फोटो अक्सर चर्चा में रहती हैं. अब उन्होंने अपनी दो फोटो शेयर की हैं, दोनों ही फोटो लगभग एक जैसी हैं. अर्जुन ने इन फोटो में अंतर ढूंढ़ने के बारे में पूछ रहे हैं. तस्वीर में अर्जुन चेहरे पर हाथ रखकर पोज दे रहे हैं. इस पर उनकी बहन जाह्नवी कपूर ने रिएक्ट भी किया है. जाह्नवी का रिएक्शन वायरल हो गया है.
जाह्नवी कपूर ने क्या कमेंट किया?
दोनों फोटो में अर्जुन झूले पर बैठे हैं. फोटो में बस उनकी स्माइल में ही अंतर देखने को मिल रहा है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- क्या आप इसमें अंतर ढूंढ़ सकते हैं. इस पर जाह्नवी ने भाई अर्जुन की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'पहली फोटो में आप सोच रहे हैं कि मैंने डाइनिंग टेबल के पास कथक खत्म किया और दूसरी तस्वीर में ये कि मैं अब फिर कब शुरू करूंगा.' इसके रिप्लाई में अर्जुन ने वाह लिखा.
बता दें कि जाह्नवी कपूर और अर्जुन कपूर के बीच शानदार बॉन्डिंग है. अर्जून जाह्नवी का पूरी तरह ख्याल रखते हैं. गौरतलब है कि जाह्नवी और अर्जुन सौतेले भाई-बहन है. जाह्नवी बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी हैं. वहीं अर्जुन बोनी कपूर की पहली पत्नी से हैं. श्रीदेवी की मौत के बाद अर्जुन और जाह्नवी करीब आए थे.
मलाइका के साथ स्पॉट हुए अर्जुन
पर्सनल लाइफ में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा रिलेशनशिप में हैं. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. ईस्टर के दिन भी दोनों साथ में दिखे थे. अर्जुन मलाइका के साथ उनके घर गए थे.
ये भी पढ़ें
aajtak.in