Arjun Kapoor की जिंदगी में इन दो एक्ट्रेसेज का असर, फिल्में भी रहीं हिट

मेन्स हेल्थ मैगजीन से बातचीत में अर्जुन कपूर ने अपनी मां मोना शौरी के साथ अपनी बॉन्ड‍िंग पर चर्चा की. इसी दौरान उन्होंने उन फीमेल एक्टर्स के बारे में कहा जिनका उनकी जिंदगी में प्रभाव रहा है.

Advertisement
अर्जुन कपूर अर्जुन कपूर

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 16 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST
  • अर्जुन ने पर‍िणीति-आल‍िया को बताया शानदार को-स्टार
  • एक्टर ने उन मह‍िलाओं का लिया नाम जिनका उनकी जिंदगी में रहा असर

अर्जुन कपूर ने फिल्म इश्कजादे से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में एक्ट्रेस पर‍िणीति चोपड़ा के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. पर‍िणीति के साथ तो अर्जुन की जोड़ी को तारीफ मिली ही, पर कुछ अन्य एक्ट्रेसेज के साथ भी अर्जुन की ऑन-स्क्रीन पेयर‍िंग ने तारीफों के पुल बटोरे. 

हाल ही में मेन्स हेल्थ मैगजीन से बातचीत में अर्जुन कपूर ने अपनी मां मोना शौरी के साथ अपनी बॉन्ड‍िंग पर चर्चा की. इसी दौरान उन्होंने उन फीमेल एक्टर्स के बारे में कहा जिनका उनकी जिंदगी में प्रभाव रहा है. अर्जुन कहते हैं- 'मेरी जिंदगी में पर‍िणीति चोपड़ा और आल‍िया भट्ट जैसी कुछ बेहद शानदार मह‍िलाएं बतौर को-स्टार्स रही हैं. मेरी जिंदगी में शानू शर्मा (कास्ट‍िंग डायरेक्टर) हैं और वे मह‍िलाएं जो जीवन के सफर की पार्टनर्स भी रही हैं.' 

Advertisement

गुलाबो सिताबो फेम Farrukh Jaffar का निधन, बनी थीं अमिताभ बच्चन की ऑनस्क्रीन 'बेगम'

पर‍िणीति-आल‍िया संग इन फिल्मों में किया काम 

बता दें अर्जुन कपूर ने पर‍िणीति चोपड़ा के साथ इश्कजादे, नमस्ते इंग्लैंड, संदीप और पिंकी फरार फिल्में की हैं. पर‍िणीति के साथ फिल्में चले या ना चले पर उनकी दोस्ती हिट रही है. वहीं अजुर्न और आल‍िया भट्ट की फिल्म 2 स्टेट्स कमाल की फिल्म थी जिसमें उनके भोलेपन ने लोगों का दिल जीत लिया था. 

कार्तिक आर्यन ने परिणीति चोपड़ा के पोज को किया कॉपी, पूछने पर उल्टा एक्ट्रेस पर ही लगा दिया इल्जाम

बहन जाह्नवी और खुशी के साथ कैसा है रिश्ता 

इंटरव्यू में अर्जुन ने बहन जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के साथ अपने रिश्ते पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि 'जाह्नवी और खुशी से मिलना, एक बैर‍ियर को तोड़ना, मैंने अब उनके साथ एक सच्ची रिलेशनश‍िप बनाई है. हम सभी ने हमारे अंदर की बुराई का सामना किया है. अगर मैं जान्हवी और खुशी के साथ इस समीकरण को साझा नहीं करता, तो मुझे बहुत सी बातों पर नाराजगी होती. इस लेवल पर उनके साथ जुड़ने की जरूरत ही महसूस नहीं होती'.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement