पुलिस ने रोका A R Rahman का लाइव कॉन्सर्ट, रात 10 बजे बंद करना पड़ा शो, जानें क्यों?

30 अप्रैल को महाराष्ट्र के पुणे में ए आर रहमान का एक लाइव कॉन्सर्ट था. तेज आवाज में म्यूजिक बजना, फैन्स का शोर होना, इस वजह से कुछ लोगों को दिक्कत होने लगी. लाइव शो के दौरान पुलिस पहुंची और उन्होंने बताया कि रात में 10 बजे के बाद किसी भी प्रकार का तेज म्यूजिक बजाना अनुचित नहीं. 

Advertisement
ए आर रहमान ए आर रहमान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

पिछले कुछ दिनों से म्यूजिक इंडस्ट्री के बादशाह ए आर रहमान सुर्खियों में चल रहे हैं. हाल ही में अपनी पत्नी को हिंदी में नहीं तमिल भाषा में बात करने के लिए टोकने को लेकर ए आर रहमान फैन्स के बीच पॉपुलर हुए थे. और अब इनके लाइव कॉन्सर्ट को पुलिस द्वारा रोके जाने को लेकर बातें बन रही हैं.

30 अप्रैल को महाराष्ट्र के पुणे में ए आर रहमान का एक लाइव कॉन्सर्ट था. तेज आवाज में म्यूजिक बजना, फैन्स का शोर होना, इस वजह से कुछ लोगों को दिक्कत होने लगी. लाइव शो के दौरान पुलिस पहुंची और उन्होंने बताया कि रात में 10 बजे के बाद किसी भी प्रकार का तेज म्यूजिक बजाना अनुचित नहीं. 

Advertisement

पुलिस ने दी जानकारी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस, ए आर रहमान के स्टेज पर पहुंचती दिख रही है. PTI के मुताबिक, पुलिस, म्यूजिक कंपोजर, आर्टिस्ट्स और ऑर्गेनाइजर्स से कहती है कि कॉन्सर्ट बंद करें, क्योंकि 10 बजे से ऊपर का समय हो चुका है. और 10 बजे के बाद तेज म्यूजिक बजाना अनिवार्य है. ए आर रहमान अपना आखिरी गाना गा रहे थे, जब हम लोगों ने समय देखा. 10 से ज्यादा बज चुके थे. रहमान ने अपना लाइव कॉन्सर्ट रात 8 बजे से 10 बजे तक ही किया. बता दें कि ए आर रहमान के म्यूजिकल लाइव कॉन्सर्ट को अटेंड करने के लिए काफी भीड़ आई थी. यह लाइव कॉन्सर्ट राजा बहादुर मिल्स, पुणे में हुआ था. 

बंडगार्डन पुलिस स्टेश इंस्पेक्टर संतोष पाटिल ने अपने बयान में कहा, "10 बजे तक की ही डेडलाइन है. हमने ए आर रहमान और वहां मौजूद बाकी के आर्टिस्ट् से शो को रोकने के लिए कहा था. उन्होंने हमारी बात मानी और तुरंत शो बंद कर दिया." अबतक इसपर किसी भी तरह की शिकायत या केस दर्द नहीं हुआ है. सीनियल पुलिस ऑफीशियल के मुताबिक, कोई भी पुलिस स्टेशन में केस रजिस्टर कराने अबतक नहीं आया है. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो ए आर रहमान ने हाल ही में फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' के लिए म्यूजिक कंपोज किया है. अपने साउंडट्रैक को ए आर रहमान ने अच्छी तरह प्रमोट भी किया है. फिल्म की स्टार कास्ट के साथ रहमान नजर आए. बता दें कि इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम, तृषा कृष्णनन, कीर्ति सुरेश समेत शोभिता धूलिपाला भी मुख्य रोल में नजर आई हैं. फिल्म अच्छी कमाई कर रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement