अपने 2 में देओल परिवार की तीन पीढ़ियां, सनी के बेटे को मिला खास रोल

बताया जा रहा है कि अनिल शर्मा अपने 2 की स्क्रिप्ट पूरी करने जा रहे हैं और अप्रैल में शूटिंग शुरू कर दी जाएगी. इसी साल दिवाली पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे मेकर्स ने अब करण देओल के रोल को लेकर खास बात बताई है.

Advertisement
अपने फिल्म में धर्मेंद्र-सनी-बॉबी और करण देओल अपने फिल्म में धर्मेंद्र-सनी-बॉबी और करण देओल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

फिल्म डायरेक्टर अनिल  शर्मा ने सनी देओल संग कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. एक समय इन दोनों की जोड़ी को टॉप पर माना जाता था. अब अनिल ने सनी संग तो काम कर ही रखा है, इसके अलावा 2007 में पूरे देओल परिवार संग भी फिल्म बना रखी है. उनकी फिल्म अपने आज भी दर्शकों की फेवरेट है. अब उस फिल्म के सीक्वल की तैयारियां चल रही हैं.

Advertisement

अपने 2 में करण देओल का क्या रोल?

बताया जा रहा है कि अनिल शर्मा अपने 2 की स्क्रिप्ट पूरी करने जा रहे हैं और अप्रैल में शूटिंग शुरू कर दी जाएगी. इसी साल दिवाली पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे मेकर्स ने अब करण देओल के रोल को लेकर खास बात बताई है. इस फिल्म में पहले पार्ट की तरह धर्मेंद्र, सनी और बॉबी तो होंगे ही, इसके अलावा अब तीसरी पीढ़ी के रूप में करण देओल को भी कास्ट कर लिया गया है. फिल्म में करण एक बॉक्सर का रोल प्ले करने जा रहे हैं. इस बारे में अनिल शर्मा ने बताया है.

करण की स्पेशल ट्रेनिंग

डायरेक्टर के मुताबिक सनी देओल के बेटे अपने 2 के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. उन्हें उनके किरदार में फिट बैठाने के लिए स्पेशल तैयारी की जा रही है. खबर है कि हॉलीवुड फिल्म अली में विल स्मिथ को ट्रेन करने वाले प्रोफेशनल बॉक्सर्स को ही अपने 2 के मेकर्स भी हायर करने जा रहे हैं. वे उन ट्रेनर्स के जरिए करण को बॉक्सिंग के दांव-पेंच सिखाने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस बार फिल्म में प्राइम फोकस करण देओल पर ही रहने वाला है.

Advertisement

क्यों खास है अपने?

फिल्म की बात करें तो इसकी शूटिंग दोनों पंजाब और लंदन में होनी है. मेकर्स शूटिंग शुरू करने से पहले फिल्म का म्यूजिक पूरा करना चाहते हैं, ऐसे में अप्रैल तक ही अपने 2 की शूटिंग होती दिखेगी. इस फिल्म के पहले पार्ट की बात करें तो उसमें कहानी धर्मेंद्र, सनी और बॉबी के बीच घूमी थी. एक तरफ बॉबी ने बॉक्सर का रोल प्ले किया था,वहीं सनी ने भी उनकी जिंदगी में बड़े भाई वाला किरदार निभाया था. उस फैमिली ड्रामा फिल्म में इमोशन था, थ्रिल था और दिल को छूने वाली कहानी. अनिल शर्मा इस बार भी कुछ ऐसा ही तैयार कर रहे हैं. ऐसे में फैन्स अपने 2 के लिए काफी उत्साहित हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement