5 सालों से सपोर्टिंग रोल्स ही कर रहे आयुष्मान खुराना के भाई, दर्शकों का दिल जीतने में रहे कामयाब

अपारशक्ति खुराना का जन्म 18 नवंबर, 1987 को चंडीगढ़ में हुआ. एक्टर ने अपनी पहली ही फिल्म में सुपरस्टार आमिर खान के साथ काम किया. वे फिल्म दंगल में नजर आए. इसके बाद से अपारशक्ति ने फिल्मों में जितने भी रोल किए हैं सभी को दर्शकों का खूब प्यार मिला है.

Advertisement
भाई आयुष्मान खुराना संग अपारशक्ति खुराना भाई आयुष्मान खुराना संग अपारशक्ति खुराना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री में पांव जमाना उतना भी आसान नहीं रहा है जितना दूर से देखने में लगता है. एक्टर आयुष्मान खुराना ने आउटसाइडर होकर जिस तरह से बॉलीवुड में अपनी धाक जमाई है वे सभी के पसंदीदा हो गए हैं. उन्हीं की राह पर उनके छोटे भाई अपारशक्ति खुराना भी हैं. मगर अपारशक्ति को इंडस्ट्री में आए 5 साल हो चुका है पर उन्होंने अभी तक किसी फिल्म में लीड रोल प्ले नहीं किया है. वो बात दूसरी है कि एक्टर ने अपने अभिनय से अपने भाई की तरह ही दर्शकों के दिल में जगह बनाई है.  

Advertisement

अपारशक्ति खुराना का जन्म 18 नवंबर, 1987 को चंडीगढ़ में हुआ. एक्टर ने अपनी पहली ही फिल्म में सुपरस्टार आमिर खान के साथ काम किया. वे फिल्म दंगल में नजर आए. इसके बाद से अपारशक्ति ने फिल्मों में जितने भी रोल किए हैं सभी को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. उनकी एक्टिंग स्टाइल फैन्स को पसंद आती है. एक्टर फिल्म में अगर कुछ समय के लिए ही होते हैं तो उतने में भी वे फैन्स का ध्यान आकर्षित करने में सफल हो जाते हैं.

 

देखें: आजतक LIVE TV

इन फिल्मों में भी बिखेरा जलवा

दंगल के अलावा अपारशक्ति ने सात उचक्के, बद्रीनाथ की दुल्हनियां, हैप्पी फिर भाग जाएगी, स्त्री, राजमा चावल, लुका छुपी, जबरिया जोड़ी बाला, पति पत्नी और वो, स्ट्रीट डांसर समेत कई फिल्मों में नजर आए हैं. अब वे हेलमेट फिल्म का हिस्सा होंगे. फिल्म में वे अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. दो बार एक्टर को फिल्मफेयर अवॉर्ड के नॉमिनेशन्स भी मिले हैं. उम्मीद है कि एक्टर जल्द ही फिल्मों में लीड रोल करते भी नजर आएंगे. वैसे इस बात में कोई दोराय नहीं है कि वे अपने भाई की तरह ही निर्देशकों का भरोसा जीतने में सफल रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement