विराट कोहली के बर्थडे पर अनुष्का शर्मा ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, बोलीं- ये अबतक के तुम्हारे बेस्ट एंगल हैं

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली की कुछ दिलचस्प और अनोखी फोटोज शेयर की हैं. इन्हें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि मेरे प्यार, आज तुम्हारा बर्थडे है. तो ऐसे में मैंने तुम्हारें बेस्ट एंगल्स और फोटोज निकाले हैं. इस पोस्ट के जरिए मैं तुम्हें यह बताना चाहती हूं कि मैं तुम्हें हर स्टेट और फॉर्म में प्यार करती हूं.

Advertisement
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा विराट कोहली, अनुष्का शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

क्रिकेटर विराट कोहली आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनके और उनके फैन्स के लिए इससे बड़ी खुशी की बात कोई और नहीं हो सकती. आज जिस मुकाम पर विराट कोहली हैं, कहना गलत नहीं होगा कि उनके लिए तो हर पल, हर मोमेंट और हर दिन सेलिब्रेशन का ही है. विराट कोहली के फैन्स और वेल विशर्स उन्हें प्यार भेज रहे हैं और दुआएं भी. इसके साथ ही फैन्स अनुष्का शर्मा की पोस्ट पर भी नजर गड़ाए बैठे हैं. अब एक्ट्रेस ने विराट कोहली को विश करते हुए उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों की खास बात यह है कि अनुष्का ने कैप्शन में यह बताया है कि वह चाहे जैसे भी हों, उनसे बहुत प्यार करती हैं. 

Advertisement

अनुष्का ने शेयर की पोस्ट
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली की कुछ दिलचस्प और अनोखी फोटोज शेयर की हैं. इन्हें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि मेरे प्यार, आज तुम्हारा बर्थडे है. तो ऐसे में मैंने तुम्हारें बेस्ट एंगल्स और फोटोज निकाले हैं. इस पोस्ट के जरिए मैं तुम्हें यह बताना चाहती हूं कि मैं तुम्हें हर स्टेट और फॉर्म में प्यार करती हूं. तुम जो हो, उस ढंग से प्यार करती हूं. अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली की जो आखिरी फोटो शेयर की है, उसे देखकर सभी उनपर प्यार लुटा रहे हैं. विराट ने जिस तरह से वामिका को गोद में उठाया हुआ है, वह काफी खूबसूरत नजर आ रहा है. 

अनुष्का शर्मा की इस पोस्ट पर विराट कोहली ने कॉमेंट करते हुए हंसने वाली इमोजी बनाई है. साथ ही कुछ हार्ट इमोजी भी पोस्ट की हैं. बता दें कि विराट कोहली आजकल T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में व्यस्त चल रहे हैं. अबतक के तो मैच भारत ने जीते हैं और फैन्स आगे भी यही उम्मीद लगा रहे हैं कि यह ट्रॉफी भारत के नाम ही होगी. 

Advertisement

वहीं, अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस आजकल 'चकदा एक्स्प्रेस' की तैयारियां में बिजी चल रही हैं. इसके अलावा वह पति विराट कोहली संग कुछ एंडॉर्समेंट्स पर भी काम करती नजर आ रही हैं. दोनों के कई कमर्शियल्स साथ में ही रिलीज हुए हैं. एक्ट्रेस अक्सर ही सोशल मीडिया पर इस फिल्म की तैयारियों को लेकर कई बार पोस्ट अपडेट करती नजर आई हैं. अनुष्का शर्मा के लिए यह फिल्म काफी खास है. वह फिल्म में झूलन गोस्वामी की भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement