शाहरुख से फोन पर भी खड़े होकर बात करते हैं अनुराग कश्यप, बताया साथ क्यों नहीं किया काम

इंडिया के सबसे बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक अनुराग कश्यप ने बताया है कि शाहरुख के साथ उनकी कितनी अच्छी बनती है. लेकिन कॉलेज का सीनियर होने के नाते वो शाहरुख का इतना सम्मान करते हैं कि उनका फोन रिसीव करने पर भी खड़े हो जाते हैं. अगर दोनों की इतनी अच्छी पहचान है तो साथ में फिल्म क्यों नहीं करते? अनुराग ने इसका भी जवाब दिया है.

Advertisement
शाहरुख खान, अनुराग कश्यप शाहरुख खान, अनुराग कश्यप

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 06 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' अपने बिजनेस से हर दिन धमाका कर रही है. 10 ही दिन में फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हो चुकी है और अब हर दिन सिर्फ कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'देव डी' जैसी बेहतरीन फिल्में बना चुके अनुराग कश्यप ने भी 'पठान' के लिए शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है. 

Advertisement

अनुराग ने 'पठान' का फर्स्ट डे-फर्स्ट शो देखा था. थिएटर के बाहर शाहरुख के काम, उनके लुक और कमिटमेंट के साथ फिल्म की तारीफ करते अनुराग का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. अब एक नए इंटरव्यू में अनुराग ने बताया है कि शाहरुख से उनके रिश्ते असल में बहुत अच्छे हैं और वो 'पठान' स्टार का इतना सम्मान करते हैं कि उनका फोन उठाने में भी कुर्सी से खड़े हो जाते हैं. 

अनुराग ने शाहरुख को बताया 'बड़ा भाई'
अगर अनुराग की शाहरुख से अच्छी बनती है, तो फिर उन्होंने कभी 'बादशाह' के साथ काम क्यों नहीं किया? एक यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत में अनुराग ने इसकी वजह बताई है. उन्होंने बताया कि शाहरुख का और उनका रिश्ता कितना पुराना है, लेकिन प्रोफेशनली उनकी चॉइस थोड़ी अलग हैं.

Advertisement

शाहरुख के साथ अभी तक काम न करने की बात पर अनुराग ने कहा, 'बहुत बार सोचा. वो तो मेरे कॉलेज के सीनियर हैं. उनका फोन आता है तो मैं फोन अटेंड करते हुए खड़ा हो जाता हूं. उन्होंने मुझे लेकर हाथ खड़े कर लिए हैं. इस सेन्स में कि उन्हें लगता है, मुझे समझ नहीं आएगा, मेरा अब कुछ नहीं हो सकता. वो बड़े भाई की तरह बताते रहते हैं कि मुझे क्या नहीं करना चाहिए, मुझे क्या नहीं कहना चाहिए, ट्विटर पर मुझे क्यों नहीं होना चाहिए.'

शाहरुख के साथ क्यों नहीं बनाई फिल्म
अनुराग कश्यप उन फिल्ममेकर्स में से एक हैं जिनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस चार्ट्स में बहुत कम ही नजर आती हैं. लेकिन उनका काम इतना कमाल है कि मार्टिन स्कॉर्सेसे से लेकर फ्रांसिस फोर्ड कोपोला तक, वर्ल्ड सिनेमा के कई आइकॉन उनके काम की तारीफ कर चुके हैं. अनुराग ज्यादातर ऐसे एक्टर्स के साथ काम करते हैं जिन्हें उनकी शानदार परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है, न कि स्टार स्टेटस के लिए. और एक्टर्स का स्टार स्टेटस कभी-कभी उनके साथ काम कर रही बाकी टीम पर भी भारी पड़ता है.

अनुराग ने बताया कि उनके पास भी शाहरुख के साथ काम करने के कई ऑफर आए हैं. मगर उन्होंने इनकार कर दिया. अनुराग ने बताया, 'उनके बहुत सारे प्रोजेक्ट्स आए थे मेरे पास, 'अशोका' आई थी मेरे पास लिखने के लिए. मैं तभी से उनको थोड़ा अवॉयड करता था.' काम में शाहरुख से दूरी की वजह बताते हुए अनुराग ने कहा, 'वो शाहरुख खान हैं यार, उनका एक स्टारडम है, एक वर्ल्डव्यू है. मैं जैसी फिल्म बनाना चाहता हूं, मुझे वही बनाना है.'

Advertisement

अनुराग ने बताया कि सिर्फ शाहरुख ही नहीं, जो भी उन्हें करीब से जानता है वो इस तरह की सलाहें देता रहता है. उन्होंने कहा, 'मैं उन सबसे दूर भागता हूं, क्योंकि मुझे जीना ही नहीं है वैसे.' उन्होंने बताया कि वो जैसे चाहे रहते हैं, जो मन होता है खाते हैं, दुनिया की सबसे बेहतरीन कॉफी खोज-खोज कर पीते हैं. अनुराग ने बताया कि इस तरह अपनी मर्जी से जीते हुए कई बार वो फाइनेंशियली मुसीबत में पड़ जाते हैं लेकिन उन्हें इसी तरह जीना पसंद है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement