'एनिमल' के लिए 'जवान' से भी ज्यादा रहा क्रेज, पहले दिन सबसे ज्यादा दर्शकों ने देखी रणबीर की फिल्म

रणबीर कपूर की 'एनिमल' थिएटर्स में पहुंच चुकी है. फिल्म ने पहले दिन ही शानदार रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग कलेक्शन के साथ शुरुआत की है. पहले दिन की कमाई के मामले में 'एनिमल' भले बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म न बन पाई हो, लेकिन पहले दिन इसे सबसे ज्यादा दर्शक मिले.

Advertisement
'एनिमल' में रणबीर कपूर 'एनिमल' में रणबीर कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

'सुपरस्टार' रणबीर कपूर का जलवा थिएटर्स में खूब भीड़ जुटा रहा है. शुक्रवार को रणबीर की फिल्म 'एनिमल' थिएटर्स में रिलीज हुई और पहले शो से ही फिल्म को जमकर दर्शक मिले. कई लोकेशंस ऐसी हैं जहां वीकेंड में फिल्म के टिकट अभी से पूरी तरह बुक हो चुके हैं. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने रणबीर के विस्फोटक गैंगस्टर अवतार को इस तरह से स्क्रीन पर पेश किया है कि दर्शक उनके दीवाने हुए जा रहे हैं. 

Advertisement

'एनिमल' के लिए क्रेज कितना तगड़ा है इसका सबूत तो फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन से मिल चुका है. रणबीर की फिल्म को इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है. 63.8 करोड़ रुपये के साथ 'एनिमल' ने ऐसी ओपनिंग दर्ज की है जो शाहरुख खान की 'पठान' और सनी देओल की 'गदर 2' से भी ज्यादा है. 

ओपनिंग कलेक्शन के मामले में 'एनिमल' ने बड़ी-बड़ी फिल्मों को तो पीछे छोड़ दिया, लेकिन शाहरुख की 'जवान' अभी भी रणबीर की फिल्म से आगे है. पहले ही दिन 75 करोड़ रुपये का तगड़ा कलेक्शन करने वाली 'जवान' अभी भी इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है. 'एनिमल' भले 'जवान' की ओपनिंग को चैलेंज नहीं कर पाई, लेकिन इसके दर्शक 'जवान' से भी ज्यादा रहे. 

फुटफॉल में सबसे बड़ी फिल्म बनी 'एनिमल' 
सैकनिल्क के डाटा के अनुसार, रणबीर कपूर की 'एनिमल' के लिए पहले ही दिन फुटफॉल का आंकड़ा 39.70 लाख रहा. फुटफॉल यानी, फिल्म के कितने टिकट खरीदे गए. रणबीर की फिल्म से पहले इस साल, पहले दिन सबसे ज्यादा दर्शक बटोरने वाली फिल्म 'जवान' थी. पहले दिन शाहरुख की इस फिल्म का फुटफॉल 39.52 लाख था. 

Advertisement

शाहरुख की 'पठान' को 33.01 लाख फुटफॉल मिला था, जबकि 'गदर 2' के लिए पहले दिन फुटफॉल 26.78 लाख था. यानी अभी तक 2023 में 'एनिमल' पहले दिन सबसे ज्यादा दर्शक जुटाने वाली फिल्म है. आंकड़ों में 'एनिमल' और 'जवान' के फुटफॉल में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन दोनों के ओपनिंग कलेक्शन में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का अंतर है. ये अंतर फिल्मों के एवरेज टिकट प्राइज की वजह से भी होता है. रणबीर की फिल्म का टिकट, 'जवान' के मुकाबले थोड़ा सस्ता है. 

'एनिमल' का क्रेज दर्शकों में बहुत जबरदस्त है और शनिवार को भी फिल्म के शोज भरे नजर आ रहे हैं. ये देखना दिलचस्प होगा कि रणबीर की फिल्म फाइनली कितना फुटफॉल जुटा पाती है. फिल्म की कमाई तो उसका क्रेज बताती ही है, लेकिन इसमें बहुत सारे दूसरे फैक्टर भी काम करते हैं. फुटफॉल वो आंकड़ा है जो बताता है कि कितने दर्शक फिल्म देखने थिएटर पहुंच रहे हैं, और इस मामले में तो 'एनिमल' बहुत बड़ी हिट साबित हो रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement