पिछले कुछ समय से वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की चर्चा जोरों पर थी. शुरुआत तो इसकी साल 2020 में ही हो चुकी थी मगर कोरोना वायरस के प्रकोप ने सारे प्लान पर पानी फेर दिया. मगर वरुण धवन और नताशा दलाल ने साल 2021 की शुरुआत में ही अपनी जिंदगी को एक नया आयाम देने की ठान ली. 24 जनवरी, 2021 को वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी हो रही है. प्री वेडिंग रिचुअल्स चल रहे हैं. कुछ समय पहले डेविड धवन के भाई और बॉलीवुड एक्टर अनिल धवन ने वरुण धवन की शादी के बारे में इंटरव्यू में बातें कीं थीं. वे इस दौरान काफी एक्साइटेड नजर आए थे.
वरुण की शादी के लिए उत्साहित अनिल
उन्होंने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा कि- हम बहुक एक्साइटेड हैं. वरुण की जनरेशन से हमारे परिवार में ये आखरी शादी है. वरुण के बड़े भाई रोहित की शादी हो चुकी है. मेरे बच्चों की शादी हो चुकी है, मेरे बड़े भाई के बच्चों की भी शादी हो चुकी है. तो वरुण की शादी के साथ ये सर्कल कंप्लीट हो जाएगा. हम लोग शादी सिर्फ करीबीयों की मौजूदगी में ही कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से इसे बहुत बड़े स्तर पर ऑर्गेनाइज नहीं किया जा रहा है.
पहले भी हुई थी फिक्स शादी की डेट पर कोरोना ने बिगाड़ा खेल
जब अनिल धवन से घर पर संगीत सेरेमनी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि- लड़की वाले कुछ करें तो हम थोड़ी बोलेंगे मत करो ये. वे अपनी बेटी के लिए अपनी इच्छा अनुसार कर रहे हैं. इसके अलावा ज्यादा कुछ नहीं है. हम दोनों का परिवार एक हो रहा है और कम से कम लोगों की मौजूदगी में रिचुअल्स हो रहे हैं. साथ ही अनिल धवन ने ये भी खुलासा किया कि शादी की डेट पहले ही फिक्स हो गई थी मगर कोरोना वायरस की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा था. मालूम हो कि वरुण धवन और नताशा दलाल काफी समय से रिलेशनशिप में थे और अब फाइनली दोनों शादी कर सेटल हो रहे हैं.
aajtak.in