डेविड धवन के भाई अनिल धवन ने कहा- हमारे परिवार में वरुण के जनरेशन की ये आखरी शादी

कुछ समय पहले डेविड धवन के भाई और बॉलीवुड एक्टर अनिल धवन ने वरुण धवन की शादी के बारे में इंटरव्यू में बातें की थीं. वे इस दौरान काफी एक्साइटेड नजर आए थे.

Advertisement
अनिल धवन अनिल धवन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

पिछले कुछ समय से वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की चर्चा जोरों पर थी. शुरुआत तो इसकी साल 2020 में ही हो चुकी थी मगर कोरोना वायरस के प्रकोप ने सारे प्लान पर पानी फेर दिया. मगर वरुण धवन और नताशा दलाल ने साल 2021 की शुरुआत में ही अपनी जिंदगी को एक नया आयाम देने की ठान ली. 24 जनवरी, 2021 को वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी हो रही है. प्री वेडिंग रिचुअल्स चल रहे हैं. कुछ समय पहले डेविड धवन के भाई और बॉलीवुड एक्टर अनिल धवन ने वरुण धवन की शादी के बारे में इंटरव्यू में बातें कीं थीं. वे इस दौरान काफी एक्साइटेड नजर आए थे. 

Advertisement

वरुण की शादी के लिए उत्साहित अनिल

उन्होंने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा कि- हम बहुक एक्साइटेड हैं. वरुण की जनरेशन से हमारे परिवार में ये आखरी शादी है. वरुण के बड़े भाई रोहित की शादी हो चुकी है. मेरे बच्चों की शादी हो चुकी है, मेरे बड़े भाई के बच्चों की भी शादी हो चुकी है. तो वरुण की शादी के साथ ये सर्कल कंप्लीट हो जाएगा. हम लोग शादी सिर्फ करीबीयों की मौजूदगी में ही कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से इसे बहुत बड़े स्तर पर ऑर्गेनाइज नहीं किया जा रहा है.

 

देखें: आजतक LIVE TV 

पहले भी हुई थी फिक्स शादी की डेट पर कोरोना ने बिगाड़ा खेल

जब अनिल धवन से घर पर संगीत सेरेमनी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि- लड़की वाले कुछ करें तो हम थोड़ी बोलेंगे मत करो ये. वे अपनी बेटी के लिए अपनी इच्छा अनुसार कर रहे हैं. इसके अलावा ज्यादा कुछ नहीं है. हम दोनों का परिवार एक हो रहा है और कम से कम लोगों की मौजूदगी में रिचुअल्स हो रहे हैं. साथ ही अनिल धवन ने ये भी खुलासा किया कि शादी की डेट पहले ही फिक्स हो गई थी मगर कोरोना वायरस की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा था. मालूम हो कि वरुण धवन और नताशा दलाल काफी समय से रिलेशनशिप में थे और अब फाइनली दोनों शादी कर सेटल हो रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement