लिव इन में रह रही हैं अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे, परिवार का ऐसा था रिएक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और अलाना पांडे कजिन सिस्टर हैं. अलाना पांडे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. उनका एक यू-ट्यूब वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बता रही हैं कि उनके पेरेंट्स का कैसा रिएक्शन था, जब उन्होंने उनसे बॉयफ्रेंड संग लिव-इन में रहने की बात बताई.

Advertisement
अलाना पांडे अलाना पांडे

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 01 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वे अपनी तस्वीरों के कारण चर्चा में बनी रहती हैं. अलाना अपनी कज‍िन अनन्या की तरह बड़े पर्दे पर कभी नजर नहीं आईं लेक‍िन फिर भी वे इंटरनेट पर छाई हैं. उनका एक यू-ट्यूब वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बता रही हैं कि उनके पेरेंट्स का कैसा रिएक्शन था, जब उन्होंने उनसे बॉयफ्रेंड संग लिव-इन में रहने की बात बताई.

Advertisement

कुछ ऐसा था अलाना की मां का रिएक्शन 
अलाना पांडे, चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी हैं. वहीं उनकी मां डीएन पांडे फिटनेस कोच हैं. अलाना लॉस एंजेलिस में बॉयफ्रेंड Ivor McCray V के साथ लिव-इन में रह रही हैं. जब इस बात के बारे में अलाना के पेरेंट्स को पता चला तब वे बेहद खुश थे. अलाना ने कहा, "वे खुश थे. मुझे याद है मैंने अपनी मां से कहा था कि हम दोनों मिलकर घर खरीद रहे हैं और यह जानकार वे बेहद खुश थी”. यह अलाना के लिए एक बहुत बड़ा स्टेप था, क्योंकि लिव-इन में रहने के अलावा वे पहली बार खुद के लिए घर खरीद रही थीं. 

अलाना के पेरेंट्स हैं काफी ओपन माइंडेड 
अलाना ने आगे कहा, “मेरे पेरेंट्स काफी ओपन माइंडेड हैं, केवल Ivor McCray V के साथ रहने को लेकर ही नहीं. बल्कि वे काफी खुले विचारों के हैं. इसलिए मुझे उन्हें मनाने की जरूरत नहीं पड़ी. हां एक दिन मैंने उन्हें फोन किया था और कहा था कि यह वो लड़का है, जिससे मैं प्यार करती हूं. हम साथ रहने वाले हैं”. 

Advertisement

अलाना और बॉयफ्रेंड Ivor McCray V जून से लॉस एंजिल्स में एक साथ रह रहे हैं. इस पर, अलाना ने कहा, "हम इस घर में आठ महीने से हैं लेकिन अन ऑफिशल तरीके से जनवरी में ही शिफ्ट हो गए थे." आपको बता दें अलाना बॉयफ्रेंड Ivor McCray V के पूरे परिवार से मिली हैं. Ivor McCray V फिलहाल मुंबई में है. मालूम हो अलाना की मां ने होली की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement