अमिताभ बच्चन हुए इस खास अवॉर्ड से सम्मानित, क्रिस्टोफर नोलन का किया शुक्रिया

अमिताभ बच्चन ये सम्मान पाने के बाद बेहद खुश महसूस कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर क्रिस्टोफर नोलन और मार्टिन का शुक्रियाअदा भी किया है और अवॉर्ड संग अपनी फोटो शेयर की है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन को फिल्मों में 5 दशक से ज्यादा का समय हो चुका है. एक्टर ने अपने अभिनय और कला के माध्यम से देश का नाम दुनियाभर में गर्व से ऊंचा किया है. एक्टर को कई सारे अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है. अब एक्टर को एक बार फिर से वैश्विक स्तर पर सराहा गया है. अमिताभ बच्चन को 2021 FIAF अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. उन्हें क्रिस्टोफर नोलन और मार्टिन सोर्सेसे द्वारा ये अवॉर्ड दिया गया. अमिताभ बच्चन ये सम्मान पाने के बाद बेहद खुश महसूस कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर क्रिस्टोफर नोलन और मार्टिन का शुक्रिया अदा भी किया है और अवॉर्ड संग अपनी फोटो शेयर की है. 

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि मैं साल 2021 का FIAF अवॉर्ड पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. इसके लिए मैं क्रिस्टोफर नोलन और मार्टिन सोर्सेसे को शुक्रिया कहना चाहता हूं. अपने देश की संस्कृति और कला को बरकरार रखना हम आगे भी जारी रखेंगे. फिल्म हैरिटेज फाउंडेशन भी अपनी ओर से फिल्मों को संरक्षित करने और देश की संस्कृति को बढ़ावा देने और संरक्षित करने के लिए देश भर में जागरुकता फैलाने का कार्य करते रहेंगे. अमिताभ के पोस्ट करने के बाद से उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं.

 

 

 

कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बिग बी

बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार आमिताभ बच्चन लगातार काम करते रहने वाले कलाकारों में से एक रहे हैं. साल 2020 में कोरोना काल में भी एक्टर ने अपना काम जारी रखा. वे कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन को होस्ट करते नजर आए. इसके अलावा हाल ही में उनकी फिल्म चेहरे का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में वे इमरान हाशिमी, अनु कपूर, रिया चक्रवर्ती समेत अन्य कलाकारों संग नजर आएंगे. इसके अलावा वे अजय देवगन संग फिल्म MayDay का भी हिस्सा होंगे. वे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का भी हिस्सा हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement