मिस्टर नटवरलाल के गाने का कार्टून वर्जन रिलीज, अमिताभ बोले- ठनक यू

ऐसी ही एक फिल्म थी मिस्टर नटवरलाल. अब उस फिल्म को तो पसंद किया ही गया था, लेकिन बच्चों के दिल में बस गया था गाना 'मेरे पास आओ'. अब इतने सालों बाद एक फैन ने उस गाने को रीक्रिएट किया है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में कई आल दर्जे की फिल्म कर एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है. 60 के दशक में अपने करियर की शुरुआत करने वाले अमिताभ ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. ऐसी ही एक फिल्म थी मिस्टर नटवरलाल. अब उस फिल्म को तो पसंद किया ही गया था, लेकिन बच्चों के दिल में बस गया था गाना 'मेरे पास आओ'. इस गाने के जरिए अमिताभ ने सभी को एक कहानी सुनाई थी.

Advertisement

अमिताभ के गाने का कार्टून वर्जन

अब इतने सालों बाद एक फैन ने उस गाने को रीक्रिएट किया है. रीक्रिएट भी एकदम अनोखे अंदाज में जिसको देख हर कोई हैरान रह गया है. उस गाने को कार्टून वर्जन में रिलीज किया गया है. एनिमेशन के जरिए मिस्टर नटरवरलाल के किरदारों को कार्टून किरदार बना पूरे गाने को फिर बनाया गया है. सोशल मीडिया पर फैन की ये पहल सभी का दिल जीत रही है. खुद अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर रिएक्ट किया है. उन्होंने उस फैन को शुक्रिया बोला है. ट्वीट कर अमिताभ लिखते हैं- थैंक यू.

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय रहते हैं. वे अपने फैन्स को कभी भी निराश होने का मौका नहीं देते हैं और हमेशा सभी को निजी रूप से रिप्लाई कर खुश कर देते हैं. एक्टर का यहीं अंदाज उन्हें महान बना देता है. वैसे इस समय अमिताभ अपने शो कौन बनेगा करोड़पति की वजह से सुर्खियों में चल रहे हैं. कोरोना काल में शुरू हुए इस शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इस बार की थीम, 'हर सेटबैक का जवाब कमबैक' भी सभी का दिल छू गई है. एक तरफ कंटेस्टेंट की कहानी सभी को प्रेरित कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ अमिताभ का वहीं पुराना अंदाज भी सभी को खुश कर रहा है. टीआरपी के मामले हमेशा नंबर 1 रहने वाल कौन बनेगा करोड़पति इस बार कितने रिकॉर्ड तोड़ता है, ये देखने वाली बात होगी.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement