इंडियन सिनेमा के 'महानायक' कहे जाने वाले, वेटरन एक्टर अमिताभ बच्चन की एक्शन फिल्में अपने दौर में जबरदस्त पॉपुलर होती थीं. सिनेमा के ऑरिजिनल 'एंग्री यंगमैन' अमिताभ ने अब अपनी एक पुरानी फिल्म के शूट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो एक्शन करते नजर आ रहे हैं.
सिनेमा में एक्शन के पुराने दिनों को याद करते हुए अमिताभ ने अपनी तस्वीर शेयर की. उन्होंने कैप्शन में बताया कि कैसे एक फिल्म के लिए उन्होंने 30 फुट की ऊंचाई से छलांग लगाई थी. तब एक्शन सीन्स में सुरक्षा के लिए हार्नेस का चलन नहीं था और तब फिल्मों में VFX भी नहीं यूज होता था.
अमिताभ ने याद किए 'एक्शन' वाले दिन
'डॉन', 'जंजीर' और 'कुली' जैसी फिल्मों में एक्शन हीरो रहे अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'एक एक्शन सीक्वेंस के लिए 30 फुट की चट्टान से टेक ऑफ करते हुए... कोई हार्नेस नहीं, न फेस रिप्लेसमेंट, न VFX... और अगर आप लकी हैं तो लैंडिंग... गद्दों पर. वो भी दिन थे मेरे दोस्त.'
फोटो में अमिताभ हवा में नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे पर एक्शन सीन वाला परफेक्ट एक्सप्रेशन है. उनके पीछे वो चट्टान नजर आ रही है, जिससे उन्होंने छलांग लगाई है.
फैन्स ने 'लेजेंड' को किया सलाम
अमिताभ की ये तस्वीर तुरंत वायरल हो गई और इसपर उनके फैन्स ने जमकर कमेंट्स किए. बच्चन फैन्स ने 'महानायक' की खूब तारीफ की. एक फैन ने कमेन्ट में लिखा, 'सर, आप इस सदी के महानतम एक्टर हैं. आपने पूरे देश और दुनिया को अपनी असाधारण शख्सियत और अविश्वसनीय एक्टिंग स्टाइल से नवाजा है.'
अमिताभ की फोटो पर कमेंट्स में एक और फैन ने लिखा, 'सही बात है सर. इसीलिए हम आपको एक्चुअल 'एक्शन हीरो' कहते हैं, सैल्यूट.' एक फैन ने अमिताभ को उनकी फिल्मों के लिए शुक्रिया कहते हुए लिखा, 'कितनी खुशी की बात है कि हम इन सबका हिस्सा रहे.'
वर्क फ्रंट पर अमिताभ कई एक्साइटिंग प्रोजेक्ट्स लेकर आने के लिए तैयार हैं. प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ उनकी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' रिलीज के लिए तैयार है और इस साल 8 मई को थिएटर्स में होगी. इस फिल्म में कमल हासन और दिशा पाटनी भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे.
aajtak.in