बॉलीवुड में कुछ ऐसे कलाकार रहे हैं जिन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई और दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री का चेहरा बने रहे. आज जहां नई जनरेशन के स्टार्स का एक्टिंग टैलेंट दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है, वहीं अमिताभ बच्चन ने साबित कर दिया है कि दौर कोई सा हो, सदी के महानायक तो वही रहेंगे. अमिताभ बच्चन ने आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में 52 साल पूरे कर लिये हैं.
अमिताभ ने शेयर की फोटो
इस खास मौके पर उनके दोस्त Ef Moses ने अमिताभ बच्चन के इंडस्ट्री में 52 साल पूरे होने की खुशी में एक कोलाज बनाया है. इस कोलाज में अमिताभ की सभी फिल्मों की फोटो हैं. बिग बी ने इस तस्वीर को साझा करते हुए दोस्त और फैंस को धन्यवाद कहा है. अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, '52 साल, आपका धन्यवाद, फिर भी समझ नहीं आ रहा कि इतना समय कैसे बीत गया.'
क्या सलमान से पंगा लेकर डर गए KRK? ट्विटर अकाउंट किया प्राइवेट
इस कोलाज को देखकर अमिताभ के फैंस बेहद खुश हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने 52वीं सालगिरह की बधाई भी दे रहे हैं. एक फैंस ने लिखा- आप जैसा कोई नहीं है सर. मालूम हो कि अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में फिल्म सात हिंदुस्तानी( 1969) से डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें पहचान फिल्म जंजीर(1973) से मिली थी. इस फिल्म ने उन्हें एंग्री यंग मैन का टैग मिला.
इसके बाद 'दीवार', 'डॉन', 'त्रिशुल', 'अभिमान', 'शोले', 'अमर अकबर एंथोनी', 'नमक हलाल', 'अग्निपथ', 'हम', 'कुली', 'शान' जैसी फिल्मों से अमिताभ बच्चन ने सफलता की ऊंचाईयों को छुआ. बात करें अमिताभ के आने वाले प्रोजेक्ट्स की तो वह ब्रह्मास्त्र, झुंड, द इंटर्न संग अन्य में काम कर रहे हैं.
aajtak.in