अमिताभ-अभिषेक पहली बार होंगे आमने-सामने, बिग ने बेटे को यूं कहा- ऑल द बेस्ट

अमिताभ बच्चन की "चेहरे" और अभिषेक बच्चन की "द बिग बुल" एक दूसरे से टकराएंगी. दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर्स को दर्शकों की काफी बेहतरीन प्रतिक्रिया हासिल हुई है. ऐसे में अब यह देखना होगा कि किसकी फिल्म बॉक्सऑफिस पर बाजी मारती है.

Advertisement
अमिताभ और अभिषेक अमिताभ और अभिषेक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

अमिताभ बच्चन को अपनी अगली फिल्म चेहरे सह-अभिनीत इमरान हाशमी, रिया चक्रवर्ती की रिलीज का इंतजार है. रूमी जाफरी निर्देशित फिल्म 9 अप्रैल को रिलीज होगी और उससे एक दिन पहले अभिषेक बच्चन द बिग बुल से ओटीटी पर एंट्री मारेंगे. इसका प्रीमियर 8 अप्रैल को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होगा. आपको बता दें दोनों फिल्म के निर्माताओं ने ही बाप-बेटे को आमने-सामने खड़ा कर दिया तो कुछ भी गलत नहीं होगा. दरअसल 'द बिग बुल' के निर्माता आनंद पंडित हैं जिन्होंने अमिताभ की 'चेहरे' को भी प्रोड्यूस किया है. ऐसे में उनके लिए दोनों फिल्मों का कलेक्शन मायने रखता है.

Advertisement

अमिताभ बच्चन की चेहरे से एक दिन पहले अभिषेक की द बिग बुल रिलीज होगी. इस बार पिता-पुत्र की जोड़ी के बीच बॉक्स-ऑफिस पर टकराव देखने को मिलेगी. हालांकि, ये अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं. बिग बी की चेहरे सिनेमाघरों में रिलीज होगी वहीं अभिषेक की द बिग बुल को सीधा ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा.

 

अभिषेक के बारे में बिग बी ने क्या कहा

अमिताभ बच्चन ने बड़ी रिलीज के लिए अपने बेटे को शुभकामनाएं देने के लिए इंस्टाग्राम पर नोट पोस्ट किया है. बिग बी ने लिखा, जब आपका बेटा आपके जूते पहनना शुरू करता है, और आपको बताता है कि कौन सा रास्ता लेना है. वह अब आपका बेटा नहीं है. वह आपका दोस्त बन जाता है. सबसे अच्छा दोस्त. याद रखें.

इमरान हाशमी संग बिग बी की जोड़ी

Advertisement

अमिताभ बच्चन की फिल्म 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जिनमें इमरान हाशमी, अन्नू कपूर, रघुबीर यादव, रिया चक्रवर्ती और क्रिस्टन डिसूजा हैं. फिल्म एक थ्रिलर है. दूसरी ओर, द बिग बुल, अभिषेक बच्चन की फिल्म है, हेमंत शाह के किरदार में, जो हर्षद मेहता से प्रेरित है, जो 8 अप्रैल को डिजनी + हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. द बिग बुल, हंसल मेहता की फिल्म '1992 स्कैम, द हर्षद मेहता 'की तरह है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement