Amitabh Bachchan Birthday: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. अमिताभ 80 के साल के हो गए हैं. बिग बी का जन्मदिन उनके फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. अमिताभ के फैंस उनके बर्थडे पर जश्न में डूबे हुए हैं. इन्हीं में से उनका एक फैन ऐसा है, जिसने अमिताभ के बर्थडे को उनके घर जलसा के बाहर खास अंदाज में सेलिब्रेट किया.
रिक्शा ड्राइवर ने मनाया अमिताभ का बर्थडे
अमिताभ बच्चन के लिए फैंस की दीवानगी सातवें आसमान पर रहती है. यूं तो पूरी दुनिया में बिग बी के करोड़ों फैंस हैं, लेकिन आज हम जिस फैन के बारे में बात कर रहे हैं, वो बिल्कुल अलग है. इस फैन का नाम सत्यवान गीते है. सत्यवान एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं. वे अमिताभ बच्चन के दीवाने हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन सच यही है. हर साल अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर सत्यवान अपने ऑटो रिक्शा को फूलों से सजाता है. ऑटो के चारों तरफ बच्चन साहब की फोटो लगाता है और उनके लिए बधाई संदेश लिखता है. सत्यवान की मानें तो 3 साल पहले बच्चन साहब उनके ऑटो रिक्शा में सफर भी कर चुके हैं.
ड्राइवर ने काटा बिग बी का बर्थडे केक
बिग बी के बर्थडे के मौके पर इस बार भी सत्यवान जुहू स्थित उनके जलसा बंगले के बाहर अपने ऑटो रिक्शे को लेकर पहुंचे. सत्यवान ने बच्चन साहब का केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया और लोगों को केक बांटा. सत्यवान ने अपने ऑटो को अमिताभ की तस्वीरों से सजाया हुआ है. ऑटो के चारों तरफ बिग बी के लिए बर्थडे विशेज लिखी हैं. ये देखकर हम तो यही कहेंगे कि भई फैन हो तो ऐसा हो.
अमिताभ की बात करें तो वो बॉलीवुड के एक सच्चे शहंशाह हैं. अपने करियर में अमिताभ ने कई हिट फिल्में दी हैं और आज भी वे एक्टिंग की दुनिया में सुपर एक्टिव हैं. एक्टिंग के अलावा फिटनेस और स्टाइल स्टेटमेंट में भी अमिताभ का कोई जवाब नहीं. अमिताभ तो बस एक ही हैं. ना उनके जैसा कोई है और ना होगा.
(इनपुट- एजाज खान)
aajtak.in